Get App

Multibagger Stock: मोजे बनाने वाली इस कंपनी ने एक साल में ही भर दी झोली, 370% बढ़ गई निवेशकों की पूंजी

Multibagger Stock: मोजे बनाने वाली दिग्गज कंपनी फिलाटेक्स फैशन्स (Filatex Fashions) ने एक साल से कम समय में निवेशकों के एक लाख का निवेश चार लाख रुपये से अधिक बना दिया

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 06, 2022 पर 12:08 PM
Multibagger Stock:  मोजे बनाने वाली इस कंपनी ने एक साल में ही भर दी झोली, 370% बढ़ गई निवेशकों की पूंजी
Filatex Fashions मोजे बनाती है और कॉटन प्रोडक्ट्स से जुड़ी गतिविधियों में शामिल है। (File Photo- Pixabay)

Multibagger Stock: मोजे बनाने वाली दिग्गज कंपनी फिलाटेक्स फैशन्स (Filatex Fashions) ने निवेशकों की पूंजी कम समय में ही बेतहाशा बढ़ा दी है। एक साल से कम समय में इसमें एक लाख का निवेश चार लाख रुपये से अधिक हो गया। खरीदारी के शानदार रूझान के चलते इसके शेयर कई वर्षों की ऊंचाई पर भी पहुंच चुके हैं। शुक्रवार 4 नवंबर को यह बीएसई पर 3.47 फीसदी के उछाल के साथ 17.90 रुपये के भाव (Filatex Fashions Share Price) पर बंद हुआ जो मई 2015 के बाद से सबसे ऊंचा स्तर है।

एक साल से कम समय में चार गुना बढ़ा दी पूंजी

पिछले साल 25 नवंबर 2011 को फिलाटेक्स फैशन्स के शेयर 3.86 रुपये के भाव पर थे। हालांकि इसके बाद धीरे-धीरे इसमें खरीदारी का रूझान लौटा। 19 सितंबर 2022 को यह 6.90 रुपये के भाव पर था लेकिन उसके बाद खरीदारी के जबरदस्त रूझान में यह 4 नवंबर को 18.15 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो मई 2015 के बाद से सबसे ऊंचा स्तर है।

इसका मतलब हुआ कि पिछले साल नवंबर में लगाए गए 1 लाख रुपये 370 फीसदी की उछाल के साथ 4.70 लाख रुपये बन गए। इस ऊंचाई पर पहुंचने के बाद मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी नरमी आई और यह फिसलकर 17.90 रुपये के भाव (Filatex Fashions Share Price) पर बंद हुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें