Multibagger Stock: मोजे बनाने वाली दिग्गज कंपनी फिलाटेक्स फैशन्स (Filatex Fashions) ने निवेशकों की पूंजी कम समय में ही बेतहाशा बढ़ा दी है। एक साल से कम समय में इसमें एक लाख का निवेश चार लाख रुपये से अधिक हो गया। खरीदारी के शानदार रूझान के चलते इसके शेयर कई वर्षों की ऊंचाई पर भी पहुंच चुके हैं। शुक्रवार 4 नवंबर को यह बीएसई पर 3.47 फीसदी के उछाल के साथ 17.90 रुपये के भाव (Filatex Fashions Share Price) पर बंद हुआ जो मई 2015 के बाद से सबसे ऊंचा स्तर है।