Multibagger Stock: फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर की दिग्गज कंपनी च्वाइस इंटरनेशनल (Choice International) के शेयरों में आज मामूली तेजी रही है। इसके शेयर महज 0.67 फीसदी तेजी के साथ 256.20 रुपये के भाव (Choice International Share Price) पर बंद हुए हैं। हालांकि लॉन्ग टर्म में इसने निवेशकों को महज 20 हजार रुपये के निवेश पर ही करोड़पति बना दिया है। पांच दिनों में यह 6 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है। च्वाइस इंटरनेशनल का मार्केट कैप 2,549.50 करोड़ रुपये है।
