Multibagger Stock: एफएमसीजी सेक्टर में देश के जाने-माने ब्रांडों की मालकिन कंपनी हिंदुस्तान फूड्स (Hindustan Foods) के शेयर इस महीने यानी तीन कारोबारी दिनों में करीब 11 फीसदी ऊपर चढ़े हैं। वहीं लॉन्ग टर्म में तो इसने 56000 फीसदी से अधिक का शानदार रिटर्न दिया है। इस स्मॉलकैप स्टॉक ने 11 साल में महज 18 हजार रुपये के निवेश पर ही करोड़पति बना दिया है। हालांकि इस साल यह 9 फीसदी कमजोर हुआ है। फिलहाल हिंदुस्तान फूड्स के शेयर बीएसई पर 565.35 रुपये के भाव (Hindustan Foods Share Price) पर हैं। इसका फुल मार्केट कैप 6,373.91 करोड़ रुपये है।