Get App

Multibagger Stock: इस स्मॉल कैप ने 11 साल में 56000% से अधिक दिया रिटर्न, 1 रुपये के शेयर ने बना दिया करोड़पति, क्या आपके पास है?

Multibagger Stock: एफएमसीजी सेक्टर में देश के टॉप ब्रांड की मालकिन कंपनी के शेयर तीन कारोबारी दिनों में करीब 11 फीसदी ऊपर चढ़े हैं। वहीं लॉन्ग टर्म में तो इसने 56000 फीसदी से अधिक का शानदार रिटर्न दिया है। इस स्मॉलकैप स्टॉक ने 11 साल में महज 18 हजार रुपये के निवेश पर ही करोड़पति बना दिया है। निवेश को लेकर ब्रोकरेज की यह स्ट्रैटजी है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Apr 07, 2023 पर 7:37 PM
Multibagger Stock: इस स्मॉल कैप ने 11 साल में 56000% से अधिक दिया रिटर्न, 1 रुपये के शेयर ने बना दिया करोड़पति, क्या आपके पास है?
Hindustan Foods के शेयर 21 अगस्त 2012 को महज एक रुपये में मिल रहे थे। फिलहाल यह 56435 फीसदी ऊपर 565.35 रुपये पर है यानी कि महज 18 हजार रुपये के निवेश पर निवेशकों की पूंजी फटाफट एक करोड़ की पूंजी बन गई।

Multibagger Stock: एफएमसीजी सेक्टर में देश के जाने-माने ब्रांडों की मालकिन कंपनी हिंदुस्तान फूड्स (Hindustan Foods) के शेयर इस महीने यानी तीन कारोबारी दिनों में करीब 11 फीसदी ऊपर चढ़े हैं। वहीं लॉन्ग टर्म में तो इसने 56000 फीसदी से अधिक का शानदार रिटर्न दिया है। इस स्मॉलकैप स्टॉक ने 11 साल में महज 18 हजार रुपये के निवेश पर ही करोड़पति बना दिया है। हालांकि इस साल यह 9 फीसदी कमजोर हुआ है। फिलहाल हिंदुस्तान फूड्स के शेयर बीएसई पर 565.35 रुपये के भाव (Hindustan Foods Share Price) पर हैं। इसका फुल मार्केट कैप 6,373.91 करोड़ रुपये है।

11 साल पहले मिल रहा था महज एक रुपये में 

हिंदुस्तान फूड्स के शेयर 21 अगस्त 2012 को महज एक रुपये में मिल रहे थे। फिलहाल यह 56435 फीसदी ऊपर 565.35 रुपये पर है यानी कि महज 18 हजार रुपये के निवेश पर निवेशकों की पूंजी फटाफट एक करोड़ की पूंजी बन गई। ऐसा नहीं कि हिंदुस्तान फूड्स के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में ही शानदार रिटर्न दिया है बल्कि कम टाइम फ्रेम में भी यह शानदार शेयर साबित हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें