Multibagger stock: गुजरात कोटेक्स लिमिटेड (Gujarat Cotex Ltd) एक स्मॉल कैप कंपनी है, जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 13 करोड़ रुपये है। कंपनी टेक्सटाइल के कारोबार में है और आज लगातार 11वां कारोबारी दिन था, जब इसके शेयरों में अपर सर्किट लगा है। इसके साथ ही गुजरात कोटेक्स के शेयरों की कीमत 52 हफ्तों के नए शिखर पर पहुंच गई और इसने अपने सेक्टर के औसत से 4 फीसदी अधिक रिटर्न दिया है।