Get App

रॉकेट की तरफ भाग रहा यह मल्टीबैगर स्टॉक, लगातार 11वें दिन लगा अपर सर्किट, 6 महीने में दिया 575% का रिटर्न

Multibagger stock: इस टेक्सटाइल कंपनी के शेयरों में बुधवार को लगातार 11वें दिन अपर सर्किट लगा और इस दौरान इसकी कीमत करीब 61% बढ़ चुकी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 01, 2022 पर 10:22 PM
रॉकेट की तरफ भाग रहा यह मल्टीबैगर स्टॉक, लगातार 11वें दिन लगा अपर सर्किट, 6 महीने में दिया 575% का रिटर्न
Gujarat Cotex के शेयर बुधवार को 4.93% की उछाल के साथ 9.80 रुपये पर बंद हुए

Multibagger stock: गुजरात कोटेक्स लिमिटेड (Gujarat Cotex Ltd) एक स्मॉल कैप कंपनी है, जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 13 करोड़ रुपये है। कंपनी टेक्सटाइल के कारोबार में है और आज लगातार 11वां कारोबारी दिन था, जब इसके शेयरों में अपर सर्किट लगा है। इसके साथ ही गुजरात कोटेक्स के शेयरों की कीमत 52 हफ्तों के नए शिखर पर पहुंच गई और इसने अपने सेक्टर के औसत से 4 फीसदी अधिक रिटर्न दिया है।

गुजरात कोटेक्स के शेयर 9 जून 2021 को 1.58 रुपये के स्तर पर थे, जो एक साल में बढ़कर बुधवार 1 जून 2022 को बढ़कर 9.80 रुपये पर बंद हुए। इस तरह इसने पिछले एक साल में अपने निवेशकों को करीब 520.25 रुपये का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

वहीं इस साल की शुरुआत यानी 1 जनवरी को गुजरात कोटेक्स के शेयरों की कीमत 1.93 रुपये थे और इस साल में इसने अभी तक अपने निवेशकों को करीब 407.77 रुपये का रिटर्न दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें