Get App

Multibagger Stock: महज 14 हजार के निवेश पर बना दिया करोड़पति, एक्सपर्ट भी निवेश की दे रहे सलाह, ये है टारगेट

Multibagger Stock: हैवेल्स इंडिया (Havells India) ने तेजी से निवेशकों को करोड़पति बनाया है। महज 14 हजार रुपये के निवेश पर ही निवेशक 21 साल में ही करोड़पति बन गए

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Oct 04, 2022 पर 10:23 PM
Multibagger Stock: महज 14 हजार के निवेश पर बना दिया करोड़पति, एक्सपर्ट भी निवेश की दे रहे सलाह, ये है टारगेट
हैवेल्स के शेयर 23 मार्च 2001 को 1.89 रुपये के भाव पर थे जो महज 21 साल में 714 गुना बढ़कर आज 1349.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। (Image- Pixabay)

Multibagger Stock: कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनी हैवेल्स इंडिया (Havells India) के शेयरों ने तेजी से निवेशकों को करोड़पति बनाया है। महज 14 हजार रुपये के निवेश पर ही निवेशक 21 साल में ही करोड़पति बन गए। अब आगे भी तेजी का इसमें रूझान दिख रहा है।

हैवेल्स के शेयरों को लेकर ब्रोकरेज फर्म एडलवाइस का आकलन है कि इसमें एक महीने के भीतर ही सात फीसदी से अधिक तेजी आ सकती है। एडलवाइस ने इसमें निवेश के लिए 1450 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। आज इसके शेयर करीब दो फीसदी की उछाल के साथ 1349.40 रुपये (Havells India Share Price) के भाव पर बंद हुए हैं।

Paytm Share Price: चार महीने में 32% मजबूत हुए शेयर, विदेशी ब्रोकरेज ने निवेश के लिए दिया यह टारगेट

21 साल में 14 हजार को बना दिया एक करोड़

सब समाचार

+ और भी पढ़ें