Multibagger Stock: किचन सिंक बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में शुमार Carysil के शेयर आज कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी जमकर उछले हैं। BSE Sensex आज रेड जोन में रहा जबकि Carysil के शेयर 3 फीसदी के उछाल के साथ 558 रुपये के भाव (Carysil Share Price) पर बंद हुआ है। लॉन्ग टर्म की बात करें तो इसने कम पैसों के निवेश पर जल्द ही करोड़पति बना दिया। एक्सपर्ट्स इसमें आगे भी शानदार तेजी का रुझान देख रहे हैं। यह कंपनी किचन सिंक के अलावा टोटी, फूड वेस्ट डिस्पोजर यूनिट्स, ओवन, हॉब्स, कुकटॉप्स, वाइन चिलर्स और डिशवॉशर्स बनाती है। इसके प्रोडक्ट की बिक्री दुनिया भर के 58 से अधिक देशों में होती है।