Get App

Multibagger Stock: किचन सिंक कंपनी ने बनाया करोड़पति, अब भी बंपर कमाई का है मौका

Multibagger Stock: किचन सिंक बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में शुमार Carysil के शेयर आज कमजोर मार्केट में भी जमकर उछले हैं और 3 फीसदी मजबूत हुए हैं। लॉन्ग टर्म की बात करें तो इसने कम पैसों के निवेश पर जल्द ही करोड़पति बना दिया। एक्सपर्ट्स इसमें आगे भी बंपर तेजी का रुझान देख रहे हैं। क्या आपके पोर्टफोलियो में यह स्टॉक है?

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Feb 23, 2023 पर 7:10 PM
Multibagger Stock: किचन सिंक कंपनी ने बनाया करोड़पति, अब भी बंपर कमाई का है मौका
किचन सिंक बनाने के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में शुमार Carysil अपने कारोबार का विस्तार करने की योजना बना रही है। इसके लिए मौजूदा प्लांट्स के समीप और जमीन खरीदने की योजना है। (Image- Carysil)

Multibagger Stock: किचन सिंक बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में शुमार Carysil के शेयर आज कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी जमकर उछले हैं। BSE Sensex आज रेड जोन में रहा जबकि Carysil के शेयर 3 फीसदी के उछाल के साथ 558 रुपये के भाव (Carysil Share Price) पर बंद हुआ है। लॉन्ग टर्म की बात करें तो इसने कम पैसों के निवेश पर जल्द ही करोड़पति बना दिया। एक्सपर्ट्स इसमें आगे भी शानदार तेजी का रुझान देख रहे हैं। यह कंपनी किचन सिंक के अलावा टोटी, फूड वेस्ट डिस्पोजर यूनिट्स, ओवन, हॉब्स, कुकटॉप्स, वाइन चिलर्स और डिशवॉशर्स बनाती है। इसके प्रोडक्ट की बिक्री दुनिया भर के 58 से अधिक देशों में होती है।

मल्टीबैगर साबित हुआ Carysil

Carysil के शेयरों ने निवेशकों को महज 67 हजार रुपये के निवेश पर ही करोड़पति बना दिया है और वह भी महज 16 साल में। इसके शेयर 2 मार्च 2007 को सिर्फ 3.70 रुपये के भाव में मिल रहे थे और अब यह 151 गुना ऊपर 558 रुपये के भाव पर है। लॉन्ग टर्म में इसने करोड़पति बनाया है लेकिन पिछले एक साल में इसके शेयरों की हालत पतली रही। पिछले साल 4 अप्रैल 2022 को यह 900 रुपये के एक साल के हाई पर था। हालांकि उसके बाद 9 महीने में ही 52 फीसदी टूटकर 18 जनवरी 2023 को 431.35 रुपये के भाव पर आ गया जो एक साल का निचला स्तर है। इस निचले लेवल से अब तक ऐक्रिसिल 29 फीसदी रिकवर हो चुका है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें