Multibagger Stock: दिग्गज निवेश बैंकिंग फर्म जेएम फाइनेंशियल (JM Financial) के शेयर इस साल वर्ष 2022 में अब तक 4 फीसदी से अधिक कमजोर हुआ है। हालांकि लांग टर्म में इसने कम पैसों के निवेश पर ही निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। इसके अलावा बाजार के जानकारों का मानना है कि इसमें आगे भी शानदार तेजी का रूझान है और मौजूदा भाव पर निवेश कर 64 फीसदी मुनाफा कमाया जा सकता है। इसके शेयर आज बीएसई पर 1.12 फीसदी की तेजी के साथ 72.50 रुपये के भाव (JM Financial Share Price) पर बंद हुआ है और घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इसमें निवेश के लिए 119 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है। इसका मार्केट कैप 6,922.14 करोड़ रुपये है।