Get App

Multibagger Stock: 2 साल में 3 गुना बढ़ा निवेशकों का पैसा, ब्रोकरेज अब भी हैं बुलिश

KEI Industries भारत की एक प्रमुख इलेक्ट्रिकल केबल और वायर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। यह विभिन्न औद्योगिक और घरेलू जरूरतों को पूरा करने के लिए उच्च गुणवत्ता वाले केबल और वायर्स का निर्माण करती है। 1968 में स्थापित, यह कंपनी बिजली और ऊर्जा क्षेत्र में एक भरोसेमंद नाम बन चुकी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 30, 2024 पर 10:59 PM
Multibagger Stock: 2 साल में 3 गुना बढ़ा निवेशकों का पैसा, ब्रोकरेज अब भी हैं बुलिश
अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो KEI Industries के शेयरों पर नजर रख सकते हैं।

Multibagger Stock: अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो केईआई इंडस्ट्रीज लिमिटेड (KEI Industries) के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। पिछले दो सालों में इस कंपनी के शेयरों में तीन गुना उछाल आया है। आज 30 दिसंबर को यह स्टॉक BSE पर 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 4347.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 41541 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 5040.40 रुपये और 52-वीक लो 2822.15 रुपये है।

KEI Industries का टेक्निकल्स

टेक्निकल्स की बात करें तो KEI Industries के शेयरों का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 53.5 पर है, जो यह संकेत देता है कि यह न तो ओवरबॉट में है और न ही ओवरसोल्ड जोन में। इस शेयर का एक साल का बीटा 0.8 है, जो इस अवधि के दौरान बहुत कम वोलैटिलिटी दिखाता है। यह शेयर 5 डे, 10 डे, 20 डे, 30 डे, 50 डे, 100 डे और 200 डे के मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहा है।

KEI Industries पर ब्रोकरेज की राय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें