Get App

Multibagger Stock: कमजोर मार्केट में 15 साल के रिकॉर्ड हाई पर यह रेलवे स्टॉक, दो साल में ही 18 गुना बढ़ा दिया पैसा

Multibagger Stock: ट्रेनों की भिड़ंत रोकने वाली डिवाइस जैसे सेफ्टी सिस्टम्स तैयार कर बेचने वाली दिग्गज कंपनी कर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स (इंडिया) में निवेशक जमकर खरीदारी कर रहे हैं

Curated By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 11, 2022 पर 2:12 PM
Multibagger Stock: कमजोर मार्केट में 15 साल के रिकॉर्ड हाई पर यह रेलवे स्टॉक, दो साल में ही 18 गुना बढ़ा दिया पैसा
कर्नेक्स माइक्रोसिस्टम के शेयरों ने महज दो साल में निवेशकों की पूंजी 18 गुना से अधिक बढ़ा दी है।

Multibagger Stock: ट्रेनों की भिड़ंत रोकने वाली डिवाइस जैसे सेफ्टी सिस्टम्स तैयार कर बेचने वाली दिग्गज कंपनी कर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स (इंडिया) में निवेशक जमकर खरीदारी कर रहे हैं। आज 11 अक्टूबर को इसमें 5 फीसदी के साथ अपर सर्किट लग गया और 344 रुपये के भाव पर पहुंच गया।

यह कंपनी के शेयरों का अक्टूबर 2007 के बाद से यानी 15 साल का हाई लेवल है। इससे पहले यह 20 दिसंबर 2005 को 363 रुपये के रिकॉर्ड हाई भाव (Kernex Microsystems India Share Price) पर पहुंचा था। पिछले दो साल में यह शेयर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है।

विराट कोहली की इनरवियर कंपनी बड़े दांव की तैयारी में, इस काम के लिए जुटा रही 412 करोड़

दो साल में 18 गुने से अधिक बढ़ा दी पूंजी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें