Multibagger Stock : अगर आप मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश में हैं तो Kirloskar Electric के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। किर्लोस्कर इलेक्ट्रिक कंपनी इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट्स बनाती है। इस स्टॉक ने पिछले 6 महीने में लगभग 70 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। हालांकि, आज मंगलवार को इस शेयर में 4 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह NSE पर 115.50 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ है। इसका 52-वीक हाई 125 रुपये है। वहीं, कंपनी का मार्केट कैप 770.40 करोड़ रुपये है।
