KPI Green Energy share price: रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कंपनी KPI ग्रीन एनर्जी ने बोनस शेयर का ऐलान किया है। कंपनी अपने शेयरधारकों को 1:2 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करेगी। 14 नवंबर 2024 को होने वाली बोर्ड मीटिंग के अनुसार शेयरधारकों को उनके पास मौजूद हर दो शेयरों के लिए एक बोनस इक्विटी शेयर मिलेगा। कंपनी के शेयरों में आज 19 नवंबर को 2.12 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 760 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 9975 करोड़ रुपये है।
