Multibagger Share: दिवाली पर एक ऐसा शेयर ढूंढ रहे हैं, जिसने निवेशकों को कम वक्त के अंदर मोटा रिटर्न दिया हो तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। एक स्टॉक ने पिछले 5 वर्षों में 17200 प्रतिशत रिटर्न देकर निवेशकों को लखपति-करोड़पति बना दिया है। यही नहीं साल 2024 में अब तक शेयर 156 प्रतिशत मजबूत हुआ है। शेयर की कीमत 100 रुपये से भी कम है और कंपनी का नाम है MIC Electronics।