Multibagger Stock: अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो MIC Electronics के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को कम समय में तगड़ा रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों में आज 11 सितंबर को 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा और यह शेयर BSE पर 85.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, कंपनी को दक्षिणी रेलवे जोन से नया ऑर्डर मिला है। इस खबर के बाद आज कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी देखी गई। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 2071 करोड़ रुपये हो गया।