Get App

Multibagger Stock: 5 साल में 12178% का 'महारिटर्न', कंपनी को दक्षिणी रेलवे जोन से मिला नया ऑर्डर

MIC Electronics Share price: सितंबर 2019 में कंपनी के एक शेयर की कीमत महज 0.70 रुपये थी, जो कि आज के समय में बढ़कर 85.95 रुपये हो गई है। यानी 5 साल में इस स्टॉक ने 12,178 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है। इस अवधि के दौरान निवेशकों का पैसा 122 गुना बढ़ा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 11, 2024 पर 11:11 PM
Multibagger Stock: 5 साल में 12178% का 'महारिटर्न', कंपनी को दक्षिणी रेलवे जोन से मिला नया ऑर्डर
अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो MIC Electronics के शेयरों पर नजर रख सकते हैं।

Multibagger Stock: अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो MIC Electronics के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को कम समय में तगड़ा रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों में आज 11 सितंबर को 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा और यह शेयर BSE पर 85.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, कंपनी को दक्षिणी रेलवे जोन से नया ऑर्डर मिला है। इस खबर के बाद आज कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी देखी गई। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 2071 करोड़ रुपये हो गया।

MIC Electronics को मिला नया ऑर्डर

MIC इलेक्ट्रॉनिक्स को दक्षिण रेलवे जोन के सेलम डिवीजन से 1.33 करोड़ रुपये का अहम ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर को भारतीय रेलवे के साथ कंपनी की सफल साझेदारी में एक और बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है। यह कॉन्ट्रैक्ट भारतीय रेलवे के पश्चिमी रेलवे जोन के रतलाम डिवीजन से मिले एक अन्य बड़े ऑर्डर के बाद आया है।

इसके पहले कंपनी को पश्चिमी रेलवे जोन के 14 स्टेशनों पर अमृत भारत स्टेशन योजना (ABSS) के तहत 12 मीटर चौड़े फुट ओवरब्रिज के निर्माण के हिस्से के रूप में टेलीकॉम मटेरियल की सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग के लिए कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था। इस प्रोजेक्ट की कीमत 86.44 लाख रुपये है और इसके 10 महीने के भीतर पूरा होने की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें