Get App

Multibagger Stock: 5 वर्षों में ₹1 लाख के बनाए ₹30 लाख, विजय केडिया और मुकुल अग्रवाल का भी लगा है पैसा

Neuland Laboratories Share Return: जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा एक साल पहले के मुकाबले 63 प्रतिशत गिरकर 328.42 करोड़ रुपये रह गया। शेयर ने बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 16,544.75 रुपये 12 नवंबर 2024 को क्रिएट किया था

Ritika Singhअपडेटेड Nov 17, 2024 पर 12:10 PM
Multibagger Stock: 5 वर्षों में ₹1 लाख के बनाए ₹30 लाख, विजय केडिया और मुकुल अग्रवाल का भी लगा है पैसा
Neuland Laboratories का मार्केट कैप 20000 करोड़ रुपये के करीब है।

Multibagger Share: दिग्गज निवेशकों विजय केडिया और मुकुल अग्रवाल के पोर्टफोलियो के एक शेयर ने पिछले 5 वर्षों में 500 रुपये के लेवल से चढ़कर 15500 रुपये के लेवल तक का सफर तय किया है। पिछले एक साल में शेयर की कीमत 200 प्रतिशत चढ़ चुकी है। हम बात कर रहे हैं फार्मा कंपनी न्यूलैंड लैबोरेटरीज की। वैसे तो वर्तमान में इस शेयर की कीमत काफी हाई है लेकिन रिटर्न भी शानदार है।

न्यूलैंड लैबोरेटरीज के शेयर की कीमत 14 नवंबर 2024 को बीएसई पर 15547.45 रुपये पर बंद हुई। शुक्रवार, 15 नवंबर को शेयर बाजारों में गुरुनानक जयंती के मौके पर छुट्टी थी। 14 नवंबर 2019 को शेयर की कीमत 509.25 रुपये थी। इस तरह पिछले 5 वर्षों में रिटर्न बना 2953 प्रतिशत।

₹50000 के बने ₹15 लाख

अगर किसी ने 5 साल पहले Neuland Laboratories के शेयर में 20000 रुपये लगाए होंगे और अभी तक शेयरों को बेचा नहीं होगा तो इनवेस्टमेंट 6 लाख रुपये से ज्यादा हो गया होगा। इसी तरह 50000 रुपये का निवेश 15 लाख रुपये से ज्यादा और 1 लाख रुपये का निवेश 30 लाख रुपये से ज्यादा हो गया होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें