Multibagger Share: दिग्गज निवेशकों विजय केडिया और मुकुल अग्रवाल के पोर्टफोलियो के एक शेयर ने पिछले 5 वर्षों में 500 रुपये के लेवल से चढ़कर 15500 रुपये के लेवल तक का सफर तय किया है। पिछले एक साल में शेयर की कीमत 200 प्रतिशत चढ़ चुकी है। हम बात कर रहे हैं फार्मा कंपनी न्यूलैंड लैबोरेटरीज की। वैसे तो वर्तमान में इस शेयर की कीमत काफी हाई है लेकिन रिटर्न भी शानदार है।