Get App

Multibagger Stock: 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹1 करोड़ से ज्यादा, 3 साल में दिया 3700% रिटर्न

Nibe Limited Share Return: कंपनी अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे 12 फरवरी को जारी करेगी। दिसंबर 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 53.08 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। 6 फरवरी को NIBE ने पुणे में अत्याधुनिक मिसाइल कॉम्प्लेक्स और प्रिसीजन मशीनिंग फैसिलिटी का उद्घाटन किया

Ritika Singhअपडेटेड Feb 09, 2025 पर 4:09 PM
Multibagger Stock: 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹1 करोड़ से ज्यादा, 3 साल में दिया 3700% रिटर्न
Nibe Limited का मार्केट कैप 2200 करोड़ रुपये है।

Multibagger Share: शेयर बाजार से कम वक्त में तगड़ा रिटर्न पाने के लिए मल्टीबैगर तलाश रहे हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर की एक कंपनी के शेयर ने पिछले 5 वर्षों में निवेशकों को लगभग 13600 प्रतिशत का मोटा रिटर्न दिया है। केवल 2 साल में शेयर लगभग 250 प्रतिशत की तेजी देख चुका है। यह मल्टीबैगर है Nibe Limited

कंपनी कंपोनेंट्स के फैब्रिकेशन और मशीनिंग के कारोबार में है। Nibe Limited लो और मीडियम वोल्टेज लाइंस के डिजाइन, सप्लाई, निर्माण और कमीशनिंग से जुड़ी सर्विसेज देती है। यह डिफेंस, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए क्रिटिकल कंपोनेंट्स भी बनाती है और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में भी है। कंपनी का मार्केट कैप 2200 करोड़ रुपये है।

5 साल में ₹20000 के बने ₹27 लाख

NIBE Ltd के शेयर की कीमत 10 फरवरी, 2020 को बीएसई पर 11.62 रुपये थी। 7 फरवरी 2025 को शेयर 1591.40 रुपये पर था। इस तरह ​5 साल में शेयर से रिटर्न बना 13595.35 प्रतिशत। अगर किसी ने 5 साल पहले शेयर में 20000 रुपये लगाए होंगे और अभी तक शेयरों को बेचा नहीं होगा तो निवेश 27 लाख रुपये बन चुका होगा। इसी तरह 50000 रुपये का अमाउंट 68 लाख रुपये और 1 लाख रुपये का अमाउंट 1 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें