Multibagger Share: शेयर बाजार से कम वक्त में तगड़ा रिटर्न पाने के लिए मल्टीबैगर तलाश रहे हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर की एक कंपनी के शेयर ने पिछले 5 वर्षों में निवेशकों को लगभग 13600 प्रतिशत का मोटा रिटर्न दिया है। केवल 2 साल में शेयर लगभग 250 प्रतिशत की तेजी देख चुका है। यह मल्टीबैगर है Nibe Limited।