Get App

Multibagger Stock: 5 साल में 104 गुना बढ़ा पैसा, Q3 में 137% बढ़ा कंपनी का रेवेन्यू

Multibagger Stock: फरवरी 2020 में कंपनी के एक शेयर की कीमत महज 11.65 रुपये थी, जो कि आज के समय में बढ़कर 1,213.60 रुपये पर पहुंच गई है। इसका मतलब है कि इस अवधि में निवेशकों का पैसा 104 गुना बढ़ा है। हालांकि, पिछले एक साल से Nibe के शेयर दबाव में है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 15, 2025 पर 11:06 PM
Multibagger Stock: 5 साल में 104 गुना बढ़ा पैसा, Q3 में 137% बढ़ा कंपनी का रेवेन्यू
Multibagger stock: अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो Nibe लिमिटेड के शेयरों पर नजर रख सकते हैं।

Multibagger stock: अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो Nibe लिमिटेड के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। इस शेयर ने पिछले 5 सालों में 11.65 रुपये से 1213.60 रुपये तक का सफर तय किया है। इस तरह इसने अपने निवेशकों को कम समय में शानदार रिटर्न दिया है। बीते शुक्रवार को इस शेयर में 5.20 फीसदी की गिरावट आई और यह BSE पर 1213.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 1,735.03 रुपये हो गया। यह शेयर अपने 2245.40 रुपये के 52-वीक हाई से करीब 46 फीसदी डाउन है।

कैसे रहे Nibe के तिमाही नतीजे

दिसंबर तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू में अच्छी बढ़ोतरी देखी गई, हालांकि इसके बावजूद इसका मुनाफा घट गया। वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 56.23 फीसदी घटकर 1.93 करोड़ रुपये रह गया, जबकि वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में यह 4.41 करोड़ रुपये था।

हालांकि, कंपनी का रेवेन्यू इसी अवधि में 137.16 फीसदी बढ़कर 148.68 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 62.69 करोड़ रुपये था। कंपनी के कुल खर्च में पिछले वर्ष की तुलना में 151.74 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई, जो ₹148.38 करोड़ हो गई। उपभोग की गई मटेरियल की लागत पिछले वर्ष की तुलना में 39.25 फीसदी घटकर ₹7.38 करोड़ हो गई, जबकि एम्प्लॉई बेनिफिट खर्च पिछले वर्ष की तुलना में 46.33 फीसदी बढ़कर ₹4.39 करोड़ हो गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें