Multibagger stock: अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो Nibe लिमिटेड के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। इस शेयर ने पिछले 5 सालों में 11.65 रुपये से 1213.60 रुपये तक का सफर तय किया है। इस तरह इसने अपने निवेशकों को कम समय में शानदार रिटर्न दिया है। बीते शुक्रवार को इस शेयर में 5.20 फीसदी की गिरावट आई और यह BSE पर 1213.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 1,735.03 रुपये हो गया। यह शेयर अपने 2245.40 रुपये के 52-वीक हाई से करीब 46 फीसदी डाउन है।
