Multibagger Share: इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज और प्लास्टिक मोल्डिंग सेक्टर की एक कंपनी के शेयर ने 5 वर्षों में निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। 5 साल पहले शेयर की कीमत 4 रुपये भी नहीं थी। लेकिन अब यह 680 रुपये के लेवल को क्रॉस कर गया है। केवल 6 महीनों में शेयर की कीमत 187 प्रतिशत चढ़ चुकी है। हम बात कर रहे हैं PG Electroplast की।
