Stock Picks: बाजार पर बात करते हुए Quest Investment Advisors के CIO अनिरुद्ध सरकार ने कहा कि बैंक शेयरों में अगले 4-6 महीनों में ऐसी ही कमजोरी देखने को मिल सकती है। बैंकों के लिए लेंडिंग डिपॉजिट रेशियो एक बड़ी मुश्किल बना हुआ है। इस मामले प्राइवेट बैंक ज्यादा खराब स्थिति में हैं। आगे बैंकों के लेंडिग रेट में गिरावट देखने को मिल सकती है। बैंकों के डिपॉजिट बढ़ाने के लिए एफडी रेट बढ़ानी होंगी। अगले 6 महीनों में आरबीआई भी दरों में कटौती करेगा। ऐसे होने पर बैंकों के नेट इंटरेस्ट मार्जिन पर दबाव आएगा। लेकिन ये भी सही है कि प्राइवेट बैंकों का वैल्युएशन इस समय सही है। यहां से अब इनमें बहुत ज्यादा गिरवाट का डर नहीं है। बैंकों में अगले 4-6 महीने कंसोलीडेशन जारी रह सकता है।
