Multibagger Share: एक केमिकल स्टॉक ऐसा है, जिसकी कीमत आज से 4 साल पहले 3 या 4 रुपये हुआ करती थी। लेकिन आज यह लगभग 160 रुपये के भाव पर पहुंच चुका है। शेयर ने पिछले एक साल में 300 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं साल 2024 में अब तक 250 प्रतिशत उछला है। यह शेयर है POCL Enterprises। कंपनी लेड ऑक्साइड, जिंक ऑक्साइड जैसे मैटेलिक ऑक्साइड, पीवीसी स्टेबलाइजर्स, जिंक मेटल और लेड मेटल की लीडिंग इंडियन मैन्युफैक्चरर्स में शामिल है।