Multibagger Stock: हैदराबाद की दिग्गज माइक्रो फाइनेंस कंपनी स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल (Spandana Sphoorty Financial) निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है। महज चार महीने में इसने निवेशकों की पूंजी को डबल कर दिया है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इसमें निवेश की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 150 रुपये बढ़ा दिया है।
इसमें निवेश के लिए ब्रोकरेज फर्म ने 750 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है जो मौजूदा भाव से 23 फीसदी अपसाइड है। इसके शेयर आज (18 अक्टूबर) बीएसई पर 609.60 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं।
एक्सपर्ट्स इसलिए लगा रहे हैं दांव
स्पंदान स्फूर्ति के लिए चालू वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2022 कंसालिडेशन की रही। ऑपरेशनल स्टेबिलिटी, अर्निंग्स में तेज रिकवरी के चलते क्रेडिट कॉस्ट में नॉर्मलाइजेशन और वित्त वर्ष 2024 तक 4 फीसदी से अधिक आरओए (रिटर्न ऑन एसेट्स) के लक्ष्य हासिल करने की विजिबिलिटी में सुधार के चलते घरेलू ब्रोकरेज फर्म ने खरीदारी की रेटिंग दी है। इसकी मजबूत कारोबारी ग्रोथ के आसार को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म ने टारगेट प्राइस को 500 रुपये से बढ़ाकर 750 रुपये कर दिया है।
चार महीने में डबल कर दिया पैसा
स्पंदना स्फूर्ति के शेयर 20 जून 2022 को 288.75 रुपये के एक साल के रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसल गए थे। इसके बाद इसमें खरीदारी बढ़ी और 19 सितंबर 2022 को यह 650 रुपये के रिकॉर्ड ऊंचे स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद इसमें थोड़ी सुस्ती आई और अभी यह एक साल के रिकॉर्ड हाई से करीब 7 फीसदी डिस्काउंट पर हैं। हालांकि अभी भी यह 52 हफ्ते के रिकॉर्ड निचले स्तर से 111 फीसदी अपसाइड है यानी कि चार महीने में ही निवेशकों का पैसा डबल से अधिक हो चुका है। इसी अवधि में सेंसेक्स महज 14 फीसदी मजबूत हुआ है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।