Multibagger Stock: मल्टीबैगर स्टॉक में कम समय में ही जबरदस्त मुनाफा कमाया जा सकता है। हालांकि, इन शेयरों में रिस्क भी अधिक होता है। अगर आप ऐसे किसी स्टॉक की तलाश में हैं तो डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Diamond Power Infrastructure) के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। बीते गुरुवार को कंपनी के शेयरों में 4.10 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 1439.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 7,588 करोड़ रुपये है। इसका 52-वीक हाई 1,935.80 रुपये और 52-वीक लो 85.50 रुपये है। यह शेयर अपने 52-वीक हाई से करीब 26 फीसदी डाउन है।
