Sushil Kedia’s Bold Stock Picks : बाजार की आगे कि दशा और दिशा पर बात करते हुए केडियानॉमिक्स के सुशील केडिया ने कहा कि भारतीय बाजार में किसी डीप करेक्शन का डर नहीं है। हो सकता है कि भारतीय बाजार में डिकपलिंग का एक नया दौर देखने को मिले। यहां एक हल्का करेक्शन आ सकता है। भारतीय बाजार पर बात करते हुए उन्होंने आगे कहा कि हमारे बाजार में विरोधाभाष हैं। सतर्कता के साथ हमें इस बात को ध्यान में रखकर आगे चलना होगा। अगर हम 6 महीने के नजरिए से देखें तो निफ्टी में 27000 की चाल शुरू हो चुकी है। निफ्टी 23270 के आसपास बॉटम बना चुका है। वहां से अब ये ऊपर की ओर बढ़ रहा है। ये तेजी हमें 27000-27200 तक जाती दिखेगी। लेकिन इस रैली के बीच हमें एक बार 700 अंको तक का करेक्शन देखने को मिल सकता है।