Get App

170 रुपए वाला ये बैंक शेयर छू सकता है 500-700 रुपए का स्तर, निफ्टी में 27000 की चाल हुई शुरू-सुशील केडिया

Bold Stock Picks : सुशील केडिया ने कहा एक बार बड़ी तेजी पकड़ने के पहले बैंक निफ्टी वापस 49000 तक फिसल सकता है। बाजार के अगले करेक्शन में बड़े बैंकों की ज्यादा पिटाई हो सकती है। वहीं इस करेक्शन में आईटी ओर एफएमसीजी बाजार को संभालते नजर आ सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 12, 2024 पर 12:01 AM
170 रुपए वाला ये बैंक शेयर छू सकता है 500-700 रुपए का स्तर, निफ्टी में 27000 की चाल हुई शुरू-सुशील केडिया
सुशील का कहना है कि बंधन बैंक में भी आगे अच्छी तेजी संभव है। ये अब कभी भी रफ्तार पकड़ सकता है और 176 रुपए वाला ये शेयर हमें 500-550 रुपए की चाल पकड़ता नजर आ सकता है

Sushil Kedia’s Bold Stock Picks : बाजार की आगे कि दशा और दिशा पर बात करते हुए केडियानॉमिक्स के सुशील केडिया ने कहा कि भारतीय बाजार में किसी डीप करेक्शन का डर नहीं है। हो सकता है कि भारतीय बाजार में डिकपलिंग का एक नया दौर देखने को मिले। यहां एक हल्का करेक्शन आ सकता है। भारतीय बाजार पर बात करते हुए उन्होंने आगे कहा कि हमारे बाजार में विरोधाभाष हैं। सतर्कता के साथ हमें इस बात को ध्यान में रखकर आगे चलना होगा। अगर हम 6 महीने के नजरिए से देखें तो निफ्टी में 27000 की चाल शुरू हो चुकी है। निफ्टी 23270 के आसपास बॉटम बना चुका है। वहां से अब ये ऊपर की ओर बढ़ रहा है। ये तेजी हमें 27000-27200 तक जाती दिखेगी। लेकिन इस रैली के बीच हमें एक बार 700 अंको तक का करेक्शन देखने को मिल सकता है।

उन्होंने आगे कहा कि बैंक निफ्टी के चार्ट पर निफ्टी वाला कॉन्फिडेंस नहीं बन रहा है। बैंक निफ्टी में अभी दो चार दिन में 200 या 400 प्वाइंट की उछाल और दिख सकती है। लेकिन एक बार बड़ी तेजी पकड़ने के पहले बैंक निफ्टी वापस 49000 तक फिसल सकता है। बाजार के अगले करेक्शन में बड़े बैंकों की ज्यादा पिटाई हो सकती है। वहीं इस करेक्शन आईटी ओर एफएमसीजी बाजार को संभालते नजर आ सकते हैं।

Zomato और Swiggy में तेज गिरावट, अमेजॉन की नई क्विक कॉमर्स सर्विस 'तेज' ने दिया झटका

आरबीएल बैंक पर बात करते हुए सुशील ने कहा कि ये शेयर 2022 के 75 रुपए के भाव से 300 रुपए तक भागा था। चार गुना होने के बाद वापस इसमें करेक्शन का एक चक्र आ गया। अभी ये शेयर 170 रुपए के आसपास दिख रहा है। इस स्टॉक ने 150 रुपए के आसपास अपना बॉटम बनाया था। अब स्टॉक इस बॉटम से फिर चार गुना होने के लिए तैयार है। इस स्टॉक में 146 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ अगले दो साल में 500-700 रुपए की चाल के लिए इंतजार करने की सलाह है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें