Get App

Multibagger Stock: ज्वैलरी बेचने वाली कंपनी ने इस साल 195% बढ़ा दिया पैसा, अब देगी बोनस शेयर, यह रिकॉर्ड डेट फिक्स

Multibagger Stock: ज्वैलरी बेचने वाली गुजरात की दिग्गज कंपनी U.H.Zaveri ने इस साल निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 09, 2022 पर 7:03 PM
Multibagger Stock: ज्वैलरी बेचने वाली कंपनी ने इस साल 195% बढ़ा दिया पैसा, अब देगी बोनस शेयर, यह रिकॉर्ड डेट फिक्स
U. H. Zaveri को 1999 में खोला गया था और तब से इसका ज्वैलरी स्टोर गुजरात के अहमदाबाद में जाना-माना नाम बन चुका है। (Image- Company Website)

Multibagger Stock: ज्वैलरी बेचने वाली गुजरात की दिग्गज कंपनी U.H.Zaveri ने इस साल निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है। इस साल 2022 में अब तक यह 195.60 फीसदी उछल चुका है और अब कंपनी शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर जारी करेगी। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने बोनस शेयरों के लिए रिकॉर्ड डेट भी फिक्स कर दिया है।

एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक बोनस शेयरों के लिए रिकॉर्ड डेट 19 अक्टूबर 2022 फिक्स किया गया है। 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले बोनस शेयरों को 2:3 के रेश्यो में जारी किया जाएगा यानी कि शेयरधारकों को दो शेयर के बदले में तीन शेयर बोनस में मिलेंगे।

Stock Tips: इन फाइनेंशियल शेयरों में लगाएं पैसे, 29% तक बढ़ जाएगी पूंजी

इस साल दोगुना से अधिक बढ़ाई पूंजी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें