Multibagger Stock: देश की सबसे बड़ी और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी जिंक-लेड माइनिंग कंपनी हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुई है। 20 साल में इसने निवेशकों को महज 58 हजार रुपये के निवेश पर करोड़पति बना दिया है। इस महीने यह करीब 6 फीसदी मजबूत हुआ। वेदांता (Vedanta) की सब्सिडियरी हिंदुस्तान जिंक के शेयर आज बीएसई पर 280.60 रुपये के भाव (Hindustan Zinc Share Price) पर बंद हुए हैं।
20 साल में 58 हजार के निवेश पर बनाया करोड़पति
हिंदुस्तान ज़िंक के शेयर 18 अक्टूबर 2002 को 1.62 रुपये के भाव पर थे जो 20 साल में 173 गुना बढ़कर 280.60 रुपये के भाव पर पहुंच चुके हैं। इसका मतलब हुआ कि अगर उस समय इसमें 58 हजार रुपये लगाए गए होते तो अब तक वह एक करोड़ रुपये से अधिक की पूंजी बन जाती।
पिछले साल 18 अक्टूबर 2021 को हिंदुस्तान जिंक के शेयर 407.90 रुपये के 52 हफ्ते के रिकॉर्ड ऊंचे स्तर पर थे यानी कि अभी इसके शेयर 45 फीसदी डिस्काउंट पर हैं। पिछले साल अक्टूबर में ऊंचाई पर पहुंचने के बाद इसके शेयरों में बिकवाली का दबाव दिखा और इस साल 6 जुलाई 2022 तक करीब 41 फीसदी फिसलकर 242.40 रुपये पर फिसल गया जो 52 हफ्ते का रिकॉर्ड निचला स्तर है। हालांकि इसके बाद इसमें खरीदारी का रूझान बढ़ा और अब तक 16 फीसदी उछल चुके हैं।
Hindustan Zinc के बारे में डिटेल्स
कंपनी की वेबसाइट पर दी गई डिटेल्स के मुताबिक हिंदुस्तान जिंक देश की सबसे बड़ी और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी जिंक-लेड माइनिंग कंपनी है। प्राइमरी जिंक इंडस्ट्री में इसकी 78 फीसदी मार्केट हिस्सेदारी है। यह चांदी भी निकालती है और दुनिया की छठी सबसे बड़ी कंपनी है। हिंदुस्तान जिंक में वेदांता की 64.9 फीसदी हिस्सेदारी है और भारत सरकार की 29.5 फीसदी हिस्सेदारी है।
कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही शानदार रही। तिमाही आधार पर अप्रैल-जून 2022 में इसका नेट प्रॉफिट 2929 करोड़ रुपये से बढ़कर 3093 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बीएसई पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक कंपनी का रेवेन्यू भी समान अवधि में 8797 करोड़ रुपये से उछलकर 9387 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।