Get App

Multibagger Stock: तीन दिनों में 44% भागा स्टॉक, 3 सितंबर को होने वाली बोर्ड की बैठक

Veer Energy and Infrastructure share price: पिछले तीन दिनों में ही स्टॉक ने 44 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 98 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। इतना ही नहीं, पिछले 4 सालों में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 450 फीसदी का बंपर मुनाफा कराया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 01, 2024 पर 11:07 PM
Multibagger Stock: तीन दिनों में 44% भागा स्टॉक, 3 सितंबर को होने वाली बोर्ड की बैठक
Multibagger Stock: अगर आप निवेश के लिए किसी मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश में हैं तो वीर एनर्जी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयरों पर नजर रख सकते हैं।

Multibagger Stock: अगर आप निवेश के लिए किसी मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश में हैं तो वीर एनर्जी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा और यह स्टॉक 29.46 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। पिछले तीन कारोबारी दिनों में ही कंपनी के शेयर करीब 44 फीसदी भाग चुके हैं। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 44.08 करोड़ रुपये हो गया है। बता दें कि कंपनी के बोर्ड की बैठक 3 सितंबर 2024 को होने वाली है।

Veer Energy की बोर्ड मीटिंग में लिए जाएंगे ये अहम फैसले

वीर एनर्जी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर के बोर्ड की बैठक 3 सितंबर को मुंबई स्थित रजिस्टर्ड ऑफिस में आयोजित की जाएगी, जिसमें ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल बढ़ाने पर चर्चा होगी। इसके अलावा, बैठक में 44वीं एनुअल जनरल मीटिंग के लिए ड्राफ्ट नोटिस को मंजूरी देने, बुक क्लोजर डेट तय करने और अन्य जरूरी मामलों पर चर्चा की जाएगी।

वीर एनर्जी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने 429 लाख रुपये मूल्य की एक हाई-टेक विंड टर्बाइन इंस्टॉलेशन को बेच दिया है, जो सस्टेनेबल एनर्जी सॉल्यूशन को लेकर कंपनी के कमिटमेंट के अनुरूप है। 800KW या 850KW की क्षमता वाला यह विंड टर्बाइन, 2450 किलोवाट की कुल क्षमता वाले एक बड़े इंस्टॉलेशन का हिस्सा है, जो रणनीतिक रूप से गुजरात के कच्छ में स्थित है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें