Multibagger Stock: अगर आप निवेश के लिए किसी मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश में हैं तो वीर एनर्जी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा और यह स्टॉक 29.46 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। पिछले तीन कारोबारी दिनों में ही कंपनी के शेयर करीब 44 फीसदी भाग चुके हैं। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 44.08 करोड़ रुपये हो गया है। बता दें कि कंपनी के बोर्ड की बैठक 3 सितंबर 2024 को होने वाली है।
