Get App

Multibagger Stocks: 20 साल में 74 हजार बन गए एक करोड़, तिमाही नतीजे पर ब्रोकरेज हुए फिदा

Multibagger Stocks: स्टॉक मार्केट में धैर्य रखकर अच्छी कंपनी में पैसे लगाए जाएं तो शानदार रिटर्न हासिल किया जा सकता है। ऐसी है एक कंपनी के शेयर आज मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में भी फिसलकर बंद हुए हैं लेकिन लॉन्ग टर्म में इसने 74 हजार रुपये के निवेश पर ही करोड़पति बना दिया है। अब मार्च तिमाही के शानदार नतीजे पर ब्रोकरेज उत्साहित दिख रहे हैं

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड May 15, 2023 पर 5:07 PM
Multibagger Stocks: 20 साल में 74 हजार बन गए एक करोड़, तिमाही नतीजे पर ब्रोकरेज हुए फिदा
Grindwell Norton के शेयर 23 मई 2003 को 14.61 रुपये में मिल रहे थे। अब यह 1976.75 रुपये पर है यानी कि निवेशकों की पूंजी 20 साल में इसने 13430 फीसदी बढ़ा दी और निवेशक महज 74 हजार रुपये के निवेश पर ही 20 साल में करोड़पति बन गए।

Multibagger Stocks: स्टॉक मार्केट में धैर्य रखकर अच्छी कंपनी में पैसे लगाए जाएं तो शानदार रिटर्न हासिल किया जा सकता है। ऐसी है एक कंपनी है एबरेसिव्स और सिलिकॉन कार्बाइड बनाने वाली और इसका निर्यात करने वाली ग्रिंडवेल नॉर्टन (Grindwell Norton)। इसके शेयर आज मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में भी 0.66 फीसदी फिसलकर 1976.75 रुपये (Grindwell Norton Share Price) पर बंद हुए हैं। हालांकि लॉन्ग टर्म में इसने 74 हजार रुपये के निवेश पर ही निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। मार्च तिमाही के शानदार नतीजे पर ब्रोकरेज उत्साहित दिख रहे हैं और पैसे लगाने की सलाह दी है। इसका फुल मार्केट कैप 21,886.58 करोड़ रुपये है।

ब्रोकरेज क्यों लगा रहा दांव

इंडस्ट्रियल डिमांड के पटरी पर लौटने और PRS Permacel के हालिया अधिग्रहण के दम पर ग्रिंडवेल नॉर्टन के लिए मार्च तिमाही बेहतर रही। सेरेमिक्स और प्लास्टिक्स में 27 फीसदी की सालाना ग्रोथ, एबरेसिव्स में 6 फीसदी और डिजिटल सर्विसेज में 47 फीसदी की ग्रोथ के दम पर इसका कंसालिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 19 फीसदी उछलकर मार्च तिमाही में 660 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हायर अदर इनकम के दम पर समान अवधि में इसका शुद्ध मुनाफा 11 फीसदी उछलकर 992 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें