Multibagger Stocks: स्टॉक मार्केट में धैर्य रखकर अच्छी कंपनी में पैसे लगाए जाएं तो शानदार रिटर्न हासिल किया जा सकता है। ऐसी है एक कंपनी है एबरेसिव्स और सिलिकॉन कार्बाइड बनाने वाली और इसका निर्यात करने वाली ग्रिंडवेल नॉर्टन (Grindwell Norton)। इसके शेयर आज मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में भी 0.66 फीसदी फिसलकर 1976.75 रुपये (Grindwell Norton Share Price) पर बंद हुए हैं। हालांकि लॉन्ग टर्म में इसने 74 हजार रुपये के निवेश पर ही निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। मार्च तिमाही के शानदार नतीजे पर ब्रोकरेज उत्साहित दिख रहे हैं और पैसे लगाने की सलाह दी है। इसका फुल मार्केट कैप 21,886.58 करोड़ रुपये है।