Get App

Multibagger Stocks: इस ऐड कंपनी के शेयर पहुंचे दो साल के हाई पर, 10 महीने में ही 315% चढ़ गए भाव

Multibagger Stocks: इस ऐड-टेक कंपनी वेर्टोज एडवरटाइजिंग (Vertoz Advertising) के शेयर आज 8 फीसदी उछलकर दो साल के हाई लेवल पर पहुंच गए। इस हफ्ते यह 19 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है। मार्च तिमाही के शानदार नतीजे के दम पर शेयरों की जमकर खरीदारी हो रही है। हालांकि इससे पहले से भी यह तेजी से चढ़ा है। दस महीने में ही इसने 315 फीसदी का रिटर्न दिया है

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Apr 28, 2023 पर 1:29 PM
Multibagger Stocks: इस ऐड कंपनी के शेयर पहुंचे दो साल के हाई पर, 10 महीने में ही 315% चढ़ गए भाव
Vertoz Advertising के शेयर आज 8 फीसदी उछलकर 279.50 रुपये पर पहुंचे थे जो इसका दो साल का हाई है। हालांकि मुनाफावसूली के चलते यह नीचे आया है और रेड जोन में आ गया। (Image- Pexels)

Multibagger Stocks: ऐड-टेक कंपनी वेर्टोज एडवरटाइजिंग (Vertoz Advertising) के शेयर इस हफ्ते 19 फीसदी से अधिक मजबूत होकर आज दो साल के हाई लेवल पर पहुंच गए। निवेशकों के लिए यह शेयर शानदार मल्टीबैगर साबित हुआ है। महज 10 महीने में इसने निवेश पूंजी को 315 फीसदी बढ़ा दिया है। कंपनी के शेयरों में यह उछाल मार्च 2023 तिमाही के शानदार नतीजे के चलते दिख रहा है। मार्च तिमाही में इसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 140 फीसदी उछलकर 3.10 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। तिमाही आधार पर मुनाफा 28 फीसदी बढ़ा है। शेयरों की बात करें तो फिलहाल इसके शेयर 1.98 फीसदी की गिरावट के साथ 254.85 रुपये (Vertoz Advertising Share Price) पर ट्रेड हो रहे हैं। इंट्रा-डे में यह 279.50 रुपये पर पहुंच गया था जो दो साल का हाई है लेकिन मुनाफावसूली के चलते भाव में नरमी आई।

Vertoz Advertising के लिए कैसी रही मार्च तिमाही

वेर्टोज एक विज्ञापन कंपनी है जो कारोबारियों को उनका कारोबार डिजिटल तरीके से बढ़ाने में मदद करती है। मार्च तिमाही में सालाना आधार पर इसे 140 फीसदी अधिक 3.10 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल हुआ। वहीं ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 243 फीसदी और तिमाही आधार पर 60 फीसदी उछलकर 34.32 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसका ऑपरेटिंग प्रॉफि सालाना आधार पर 9.63 फीसदी बढ़कर 9.63 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पूरे वित्त वर्ष की बात करें तो 2022-23 में इसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 81 फीसदी उछलकर 11.04 करोड़ रुपये हो गया। वहीं समान अवधि में इसका ऑपरेशनल रेवेन्यू दोगुना बढ़कर 82.81 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें