Multibagger Stocks: ऐड-टेक कंपनी वेर्टोज एडवरटाइजिंग (Vertoz Advertising) के शेयर इस हफ्ते 19 फीसदी से अधिक मजबूत होकर आज दो साल के हाई लेवल पर पहुंच गए। निवेशकों के लिए यह शेयर शानदार मल्टीबैगर साबित हुआ है। महज 10 महीने में इसने निवेश पूंजी को 315 फीसदी बढ़ा दिया है। कंपनी के शेयरों में यह उछाल मार्च 2023 तिमाही के शानदार नतीजे के चलते दिख रहा है। मार्च तिमाही में इसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 140 फीसदी उछलकर 3.10 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। तिमाही आधार पर मुनाफा 28 फीसदी बढ़ा है। शेयरों की बात करें तो फिलहाल इसके शेयर 1.98 फीसदी की गिरावट के साथ 254.85 रुपये (Vertoz Advertising Share Price) पर ट्रेड हो रहे हैं। इंट्रा-डे में यह 279.50 रुपये पर पहुंच गया था जो दो साल का हाई है लेकिन मुनाफावसूली के चलते भाव में नरमी आई।