एजीआई ग्रीनपैक (AGI Greenpac) शेयर बाजार की उन चुनिंदा कंपनियों में से एक है, जिसने पिछले 20 सालों में अपने निवेशकों को लखपति से करोड़पति बना दिया है। यह 2.13 हजार करोड़ रुपये के मार्केट वैल्यू एक मिडकैप कंपनी है, जो विभिन्न कंपनियों के उत्पादों के लिए पैकेजिंग प्रोडक्ट बनाती है। खासकर ऐसी कंपनियां के लिए जिन्हें अपने प्रोडक्ट को बोतलों में पैक करने की जरूरत पड़ती है। जॉनी वाकर ब्रांडनेम से एल्कोहल बेचने वाली शराब कंपनी डियाजियो के उत्पादों के लिए भी AGI ग्रीनपैक बोतलें बनाती हैं।