Get App

Multibagger: इस शेयर ने 16,000% का रिटर्न देकर किया मालामाल, 20 सालों में लखपति से बना दिया करोड़पति

Multibagger stocks: एजीआई ग्रीनपैक (AGI Greenpac) शेयर बाजार की उन चुनिंदा कंपनियों में से एक है, जिसने पिछले 20 सालों में अपने निवेशकों को लखपति से करोड़पति बना दिया है

Vikrant singhअपडेटेड Oct 18, 2022 पर 11:15 PM
Multibagger: इस शेयर ने 16,000% का रिटर्न देकर किया मालामाल, 20 सालों में लखपति से बना दिया करोड़पति
इस Multibagger शेयर की कीमत पिछले 20 सालों में 2 रुपये से बढ़कर 330.50 रुपये पर पहुंच गई है

एजीआई ग्रीनपैक (AGI Greenpac) शेयर बाजार की उन चुनिंदा कंपनियों में से एक है, जिसने पिछले 20 सालों में अपने निवेशकों को लखपति से करोड़पति बना दिया है। यह 2.13 हजार करोड़ रुपये के मार्केट वैल्यू एक मिडकैप कंपनी है, जो विभिन्न कंपनियों के उत्पादों के लिए पैकेजिंग प्रोडक्ट बनाती है। खासकर ऐसी कंपनियां के लिए जिन्हें अपने प्रोडक्ट को बोतलों में पैक करने की जरूरत पड़ती है। जॉनी वाकर ब्रांडनेम से एल्कोहल बेचने वाली शराब कंपनी डियाजियो के उत्पादों के लिए भी AGI ग्रीनपैक बोतलें बनाती हैं।

शेयर बाजार में साल 2002 में लिस्ट होने वाली AGI Greenpac पिछले 20 सालों से अपने निवेशकों की वेल्थ में लगातार इजाफा कर रही है। कंपनी अपने निवेशकों को तब से अब तक 16,000 फीसदी से भी अधिक का बंपर रिटर्न दे चुकी है, जो इसे एक मल्टीबैगर स्टॉक्स (Multibagger Stocks) बनाता है।

AGI Greenpac के शेयर आज एनएसई पर 1.61 फीसदी बढ़कर 330.50 रुपये के भाव पर बंद हुए। हालांकि 5 जुलाई 2002 को एनएसई पर जब पहली बार इसके शेयरों में कारोबार शुरू हुआ, तब इसकी प्रभावी कीमत महज 2.02 रुपये थी। इस तरह पिछले 20 सालों में इस शेयर की कीमत में करीब 16,261.39 फीसदी का इजाफा हुआ है।

इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने 5 जुलाई 2002 को AGI Greenpac के शेयरों में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता और उस निवेश को आज तक बनाया होता, तो उसके पैसे की वैल्यू आज 16,261.39% बढ़कर करीब 1.63 करोड़ रुपये हो गई होती और वह करोड़पति होता।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें