Multibagger Stocks: एग्रो प्रोसेसिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी आईईएल (IEL) के शेयर पिछले महीने ही रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे थे। हालांकि इसके कुछ दिन बाद जब इसने स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) का ऐलान किया, तब से यह 26 फीसदी तक फिसल गया। रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के लिए यह तीन महीने में करीब 233 फीसदी ऊपर चढ़ा था लेकिन फिर इसके शेयरों पर तेज दबाव दिखा और इस हाई से अब तक यह करीब 32 फीसदी फिसल चुका है। गुरुवार 6 जुलाई को इसके शेयर लगभग फ्लैट 134 रुपए पर बंद हुए हैं।