Get App

Multibagger Stocks: तीन महीने में 233% रिटर्न, फिर स्टॉक स्प्लिट के ऐलान के बाद से 30% टूटा यह शेयर

Multibagger Stocks: एग्रो प्रोसेसिंग सेक्टर की इस दिग्गज कंपनी के शेयर पिछले महीने ही रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे थे। हालांकि इसके कुछ दिन बाद जब इसने स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) का ऐलान किया, तब से यह 30 फीसदी तक फिसल गया। रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के लिए यह तीन महीने में करीब 233 फीसदी ऊपर चढ़ा था लेकिन फिर इसके शेयरों पर तेज दबाव दिखा और इस हाई से अब तक यह करीब 32 फीसदी फिसल चुका है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 06, 2023 पर 7:52 PM
Multibagger Stocks: तीन महीने में 233%  रिटर्न, फिर स्टॉक स्प्लिट के ऐलान के बाद से 30% टूटा यह शेयर
IEL पिछले साल 20 मार्च 2023 को एक साल के निचले स्तर 61.86 रुपये पर था। इसके बाद तीन महीने से भी कम समय में यह 233% उछलकर 9 जून 2023 को रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। हालांकि शेयरों की यह तेजी थमी और इस हाई से यह फिलहाल करीब 32% नीचे है।

Multibagger Stocks: एग्रो प्रोसेसिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी आईईएल (IEL) के शेयर पिछले महीने ही रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे थे। हालांकि इसके कुछ दिन बाद जब इसने स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) का ऐलान किया, तब से यह 26 फीसदी तक फिसल गया। रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के लिए यह तीन महीने में करीब 233 फीसदी ऊपर चढ़ा था लेकिन फिर इसके शेयरों पर तेज दबाव दिखा और इस हाई से अब तक यह करीब 32 फीसदी फिसल चुका है। गुरुवार 6 जुलाई को इसके शेयर लगभग फ्लैट 134 रुपए पर बंद हुए हैं।

Stock Split पर 7 जुलाई को होगा फैसला

आईईएल ने 20 जून की रात को एक्सचेंज फाइलिंग में स्टॉक स्प्लिट की जानकारी दी। एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक इस प्रस्ताव को 7 जुलाई 2023 को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक मंजूरी मिल सकती है। इस बैठक में 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयरों को तोड़ने का प्रस्ताव रखा जाएगा। हालांकि यह नहीं पता चला है कि कंपनी ने किस रेश्यो में स्टॉक स्प्लिट का प्रस्ताव रखा है।

Multibagger Stocks: इस फूड कंपनी के शेयर बने रॉकेट, फटाफट बना दिया करोड़पति, आपके पोर्टफोलियो में है?

स्टॉक स्प्लिट के ऐलान पर ढह गए शेयर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें