Get App

Multibagger Stocks: ढाई रुपये के शेयर ने बनाया करोड़पति, इस एग्रोकेमिकल कंपनी में अब भी है दम, आपके पास है?

Multibagger Stocks: आज घरेलू स्टॉक मार्केट में बिकवाली का दबाव था। हालांकि इसके बावजूद एक एग्रोकेमिकल कंपनी के शेयर ग्रीन जोन में बंद हुआ है। इस स्टॉक ने लॉन्ग टर्म में महज 34 हजार रुपये के निवेश पर निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। अब ब्रोकरेज इसके तिमाही नतीजे के आधार पर इसे होल्ड करने की सलाह दे रहे हैं। इसके शेयरों में मौजूदा लेवल पर निवेश कर अब भी शानदार कमाई कर सकते हैं

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड May 31, 2023 पर 5:12 PM
Multibagger Stocks: ढाई रुपये के शेयर ने बनाया करोड़पति, इस एग्रोकेमिकल कंपनी में अब भी है दम, आपके पास है?
Dhanuka Agritech के शेयर 22 अगस्त को महज 2.40 रुपये में मिल रहे थे। अब यह 29904 फीसदी ऊपर 720.10 रुपये पर है यानी कि इसने निवेशकों की पूंजी 20 साल में 300 गुना बढ़ाई है और वे महज 34 हजार रुपये के निवेश पर करोड़पति बन गए।

Multibagger Stocks: एग्रोकेमिकल बनाने वाली दिग्गज कंपनी धनुका एग्रीटेक (Dhanuka Agritech) के शेयर आज कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी संभले रहे। इसके भाव लगभग फ्लैट रहे लेकिन यह ग्रीन जोन में है। वहीं लॉन्ग टर्म में इसने तो महज 34 हजार रुपये के निवेश पर निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। अब आगे के रुझानों की बात करें तो घरेलू ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट ने इसके शेयरों को होल्ड करने की सलाह दी है। इसके शेयर मौजूदा लेवल से अभी 11 फीसदी ऊपर चढ़ सकते हैं। आज बीएसई पर यह 0.10 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 720.70 रुपये (Dhanuka Agritech Share Price) पर बंद हुआ है।

34 हजार बन गए एक करोड़

धनुका एग्रीटेक के शेयर 22 अगस्त को महज 2.40 रुपये में मिल रहे थे। अब यह 29904 फीसदी ऊपर 720.10 रुपये पर है यानी कि इसने निवेशकों की पूंजी 20 साल में 300 गुना बढ़ाई है और वे महज 34 हजार रुपये के निवेश पर करोड़पति बन गए। अब पिछले एक साल के टाइमफ्रेम में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 5 सितंबर 2022 को यह बीएसई पर एक साल के हाई 748.90 रुपये पर था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें