Multibagger Stocks: सीकेबिड़ला ग्रुप (CK Birla Group) की बिड़लासॉफ्ट (BirlaSoft) ने निवेशकों की बेतहाशा कमाई कराई है। महज 15 साल में इसने निवेशकों को एक लाख रुपये के निवेश पर करोड़पति बना दिया है। इसके अलावा 10 महीने में ही इसने करीब 192 फीसदी रिटर्न दिया है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक अभी भी इसमें बंपर कमाई का मौका है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने ऑर्गेनिक ग्रोथ में दमदार तेजी की गुंजाइश और रिटर्न रेश्यो में सुधार के दम पर इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है। अभी की बात करें तो इसके शेयर शुक्रवार 15 दिसंबर को BSE पर 2.66 फीसदी की बढ़त के साथ 719.10 रुपये के भाव (BirlaSoft Share Price) पर बंद हुए थे।