Get App

Multibagger Stocks: 15 साल में करोड़पति, 10 महीने में 192% रिटर्न, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस

Multibagger Stocks: इस कंपनी के शेयरों ने निवेशकों की बेतहाशा कमाई कराई है। महज 15 साल में इसने निवेशकों को एक लाख रुपये के निवेश पर करोड़पति बना दिया है। इसके अलावा 10 महीने में ही इसने करीब 192 फीसदी रिटर्न दिया है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक अभी भी इसमें बंपर कमाई का मौका है। चेक करें कि क्या यह शेयर आपके पोर्टफोलियो में है?

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Dec 18, 2023 पर 9:38 AM
Multibagger Stocks: 15 साल में करोड़पति, 10 महीने में 192% रिटर्न, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस
Multibagger Stocks: बिड़लासॉफ्ट (BirlaSoft) के शेयर 26 दिसंबर 2008 को महज 7.04 रुपये पर थे। अब यह 719.10 रुपये पर है यानी कि महज 15 साल में इसने निवेशकों को 1 लाख रुपये के निवेश पर करोड़पति बना दिया।

Multibagger Stocks: सीकेबिड़ला ग्रुप (CK Birla Group) की बिड़लासॉफ्ट (BirlaSoft) ने निवेशकों की बेतहाशा कमाई कराई है। महज 15 साल में इसने निवेशकों को एक लाख रुपये के निवेश पर करोड़पति बना दिया है। इसके अलावा 10 महीने में ही इसने करीब 192 फीसदी रिटर्न दिया है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक अभी भी इसमें बंपर कमाई का मौका है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने ऑर्गेनिक ग्रोथ में दमदार तेजी की गुंजाइश और रिटर्न रेश्यो में सुधार के दम पर इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है। अभी की बात करें तो इसके शेयर शुक्रवार 15 दिसंबर को BSE पर 2.66 फीसदी की बढ़त के साथ 719.10 रुपये के भाव (BirlaSoft Share Price) पर बंद हुए थे।

15 साल में ₹1 लाख बना ₹1 करोड़

बिड़लासॉफ्ट के शेयर 26 दिसंबर 2008 को महज 7.04 रुपये पर थे। अब यह 719.10 रुपये पर है यानी कि महज 15 साल में इसने निवेशकों को 1 लाख रुपये के निवेश पर करोड़पति बना दिया। ऐसा नहीं है कि इसने सिर्फ लॉन्ग टर्म में निवेशकों की झोली झमाझम भरी है बल्कि शॉर्ट टर्म में भी शानदार रिटर्न दिया है। 3 फरवरी 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 250.35 रुपये पर था। इसके बाद 10 महीने में ही यह 192 फीसदी उछलकर 15 दिसंबर 2023 को 730.90 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। मुनाफावसूली के चलते फिलहाल इस हाई से यह डेढ़ फीसदी से अधिक डाउनसाइड है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें