Get App

Multibagger: सिर्फ 15 हजार रुपये को इस शेयर ने बना दिया 1 करोड़, ICICI Direct ने त्योहारी सीजन में दी खरीदने की सलाह

Multibagger Stocks: हैवेल्स इंडिया शेयर बाजार की उन कुछ चुनिंदा कंपनियों में से एक है, जिसने पिछले 20 सालों में अपने निवेशकों को महज कुछ हजार रुपये के निवेश से करोड़ों का मुनाफा कराया है

Vikrant singhअपडेटेड Oct 14, 2022 पर 5:31 PM
Multibagger: सिर्फ 15 हजार रुपये को इस शेयर ने बना दिया 1 करोड़, ICICI Direct ने त्योहारी सीजन में दी खरीदने की सलाह
इस Multibagger शेयर ने पिछले 21 सालों में 1 लाख रुपये को 6.63 करोड़ रुपये बना दिया है

Multibagger Stocks: इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण और केबल वायर बनाने वाली कंपनी हैवल्स इंडिया (Havells India) पिछले दो दशकों से निवेशकों की पसंदीदा कंपनी बनी हुई है। यह शेयर बाजार की उन कुछ चुनिंदा कंपनियों में से एक है, जिसने पिछले 20 सालों में अपने निवेशकों को महज कुछ हजार रुपये के निवेश से करोड़ों का मुनाफा कराया है। इस मल्टीबैगर स्टॉक्स में घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) को आगे भी तेजी जारी रहने की उम्मीद है और उसने निवेशकों को इस त्योहारी सीजन में इस स्टॉक पर दांव लगाने की सलाह दी है।

ICICI Direct ने शुक्रवार 14 अक्टूबर को जारी एक नोट में हैवल्स इंडिया के स्टॉक्स पर खरीदारी (BUY) की रेटिंग बरकरार रखी है और इसके लिए 1,650 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। हैवल्स इंडिया के शेयर आज एनएसई पर 1.87 फीसदी चढ़कर 1,254.00 रुपये के भाव पर बंद हुए। इस तरह ब्रोकरेज को हैवेल्स के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 30 फीसदी की तेजी आने की उम्मीद है।

ब्रोकरेज ने क्यों स्टॉक पर जताया भरोसा?

ICICI Direct ने कहा, "कॉपर की ऊंची कीमतों को लेकर चिंता की एक आम सहमित बनती दिख रही है कि इससे हैवेल्स इंडिया की कमाई और शेयरों की कीमत पर दबाव पड़ा है। हालांकि हमने देखा कि कॉपर की कीमतों और हैवेल्स के ऑपरेटिंग प्रॉफिट व रेवेन्यू के बीच एक मजबूत सकारात्मक संबंध है। कॉपर की कीमतें बढ़ने के साथ ही हैवल्स के शेयर भी ऊपर बढ़े हैं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें