Multibagger Stocks: पंखा, एसी और लाइट बनाने वाली दिग्गज कंपनी हैवेल्स इंडिया (Havells India) के शेयर गुरुवार को एक साल के हाई पर पहुंच गए थे लेकिन उसके बाद से यह 7 फीसदी से अधिक टूट चुका है। हालांकि लॉन्ग टर्म के हिसाब से देखें तो इसने महज 14 साल में 82 हजार रुपये को एक करोड़ की पूंजी बना दिया। अब आगे की बात करें तो जून तिमाही के उम्मीद से बेहतर नतीजे के दम पर घरेलू ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इसकी ऐड रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज के मुताबिक मौजूदा लेवल से अभी यह 11 फीसदी ऊपर चढ़ सकता है। इसके शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 3.36 फीसदी की गिरावट के साथ 1303.10 रुपये (Havells Share Price) पर बंद हुए थे।