Get App

Multibagger Stocks: साढ़े 5 रुपये का शेयर ₹738 पर पहुंचा, सिर्फ 10 साल में दिया 13,000% का बंपर रिटर्न

Multibagger Stocks: जेबीएम ऑटो (JBM Auto) 8,725 करोड़ रुपये के मार्केट वैल्यू एक मिडकैप कंपनी है, जो ऑटो कंपोनेंट्स और इक्विपमेंट्स को बनाने के कारोबार में है। यह शेयर बाजार की उन चुनिंदा कंपनियों में से एक है, जिसने पिछले 10 सालों में अपने निवेशकों को महज 1 लाख रुपये के निवेश से करोड़पति बना दिया है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Apr 12, 2023 पर 3:12 PM
Multibagger Stocks: साढ़े 5 रुपये का शेयर ₹738 पर पहुंचा, सिर्फ 10 साल में दिया 13,000% का बंपर रिटर्न
Multibagger: इस साल की शुरुआत से अबतक कंपनी के शेयरों 42.77% की तेजी आ चुकी है

Multibagger Stocks: जेबीएम ऑटो (JBM Auto) 8,725 करोड़ रुपये के मार्केट वैल्यू एक मिडकैप कंपनी है, जो ऑटो कंपोनेंट्स और इक्विपमेंट्स को बनाने के कारोबार में है। कंपनी ने हाल में इलेक्ट्रिक व्हीकल इकोसिस्टम में भी काफी निवेश किया है। यह शेयर बाजार की उन चुनिंदा कंपनियों में से एक है, जिसने पिछले 10 सालों में अपने निवेशकों को महज 1 लाख रुपये के निवेश से करोड़पति बना दिया है। इस दौरान इसके शेयरों में 13,000% से अधिक की उछाल दर्ज की गई है। JBM Auto के शेयर आज 12 अप्रैल को एनएसई पर 738.15 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।

हालांकि आज से 10 साल पहले, 16 अप्रैल 2013 को कंपनी के शेयर NSE पर सिर्फ 5.68 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। तब से अबतक कंपनी के शेयरों में 13,050% की बंपर उछाल आ चुकी है।

इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने आज से 10 साल पहले JBM Auto के शेयरों में 1 लाख रुपये निवेश किया होता और आज तक उसे बेचा नहीं होता, तो आज उसके 1 लाख रुपये की वैल्यू बढ़कर 1.3 करोड़ रुपये हो गई होती और वह करोड़पति होता।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें