Multibagger Stocks: जेबीएम ऑटो (JBM Auto) 8,725 करोड़ रुपये के मार्केट वैल्यू एक मिडकैप कंपनी है, जो ऑटो कंपोनेंट्स और इक्विपमेंट्स को बनाने के कारोबार में है। कंपनी ने हाल में इलेक्ट्रिक व्हीकल इकोसिस्टम में भी काफी निवेश किया है। यह शेयर बाजार की उन चुनिंदा कंपनियों में से एक है, जिसने पिछले 10 सालों में अपने निवेशकों को महज 1 लाख रुपये के निवेश से करोड़पति बना दिया है। इस दौरान इसके शेयरों में 13,000% से अधिक की उछाल दर्ज की गई है। JBM Auto के शेयर आज 12 अप्रैल को एनएसई पर 738.15 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।
