Get App

Multibagger Stocks: चार साल में ₹1 लाख बना ₹5400000, 11 महीने में ₹1000000, अब विलय का प्रस्ताव

Multibagger Stocks: ऐसे समय में जब बड़े-बड़े दिग्गज स्टॉक्स ढह गए हैं। कई मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयर 50 फीसदी से अधिक टूट गए हैं, एक शेयर ऐसा है जिसने अपनी तेजी बनाए रखी। पिछले चार महीने में यानी जब से विदेशी निवेशक तेजी से पैसे निकाल रहे हैं, यह शेयर करीब 20 फीसदी मजबूत हुआ है और अब यह एक कंपनी को ही अपने में मिलाने जा रही है

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 20, 2025 पर 5:04 PM
Multibagger Stocks: चार साल में ₹1 लाख बना ₹5400000, 11 महीने में ₹1000000, अब विलय का प्रस्ताव
Multibagger Stocks: वोकेशनल कोर्सेज, स्किल डेवलपमेंट और कॉरपोरेट ट्रेनिंग इत्यादि मुहैया कराने वाली Lucent Industries के शेयरों ने निवेशकों की ताबड़तोड़ कमाई कराई है।

Multibagger Stocks: वोकेशनल कोर्सेज, स्किल डेवलपमेंट और कॉरपोरेट ट्रेनिंग इत्यादि मुहैया कराने वाली लुसेंट इंडस्ट्रीज के शेयरों ने निवेशकों की ताबड़तोड़ कमाई कराई है। महज 11 महीने में इसने निवेशकों की पूंजी 10 गुना और चार साल में 51 गुना से अधिक बढ़ाई है यानी कि 1 लाख रुपये का निवेश चार साल में 51 लाख रुपये और एक साल में 1 लाख रुपये का निवेश 10 लाख रुपये से अधिक हो गया। लुसेंट इंडस्ट्रीज (पूर्व नाम सिल्फ एडुकेशन सॉल्यूशंस लिमिटेड) अपना विस्तार कर रही है जिसकी जानकारी कंपनी ने 17 फरवरी को एक्सचेंज फाइलिंग में दी। इससे जुड़े एक प्रस्ताव पर बोर्ड की सोमवार 24 फरवरी 2025 को होने वाली बैठक में फैसला होगा। शेयरों की बात करें तो आज बीएसई पर यह 0.76 फीसदी की बढ़त के साथ 595.00 रुपये (Lucent Industries Share Price) पर बंद हुआ है।

Lucent Industries का क्या है प्लान?

लुसेंट इंडस्ट्रीज ने एक्सचेंज फाइलिंग में जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक एआई से लैस प्रोग्रामैटिक और डिजिटल ग्रोथ मार्केटिंग टेक कंपनी मोबावेन्यू (Mobavenue) का इसमें विलय होगा। यह कंपनी विज्ञापन और मार्केटिंग को लेकर एआई से लैस तकनीकी सॉल्यूशंस देती है। इसकी ग्राहक लिस्टेड कंपनियों से लेकर स्टार्टअप तक हैं और गेमिंग, बीएफएसआई, फिनटेक, ई-कॉमर्स,, रिटेल और अन्य डिजिटल बिजनेसेज सेक्टर से हैं।

शेयरों ने दिया है ताबड़तोड़ रिटर्न

सब समाचार

+ और भी पढ़ें