Multibagger Stocks: वोकेशनल कोर्सेज, स्किल डेवलपमेंट और कॉरपोरेट ट्रेनिंग इत्यादि मुहैया कराने वाली लुसेंट इंडस्ट्रीज के शेयरों ने निवेशकों की ताबड़तोड़ कमाई कराई है। महज 11 महीने में इसने निवेशकों की पूंजी 10 गुना और चार साल में 51 गुना से अधिक बढ़ाई है यानी कि 1 लाख रुपये का निवेश चार साल में 51 लाख रुपये और एक साल में 1 लाख रुपये का निवेश 10 लाख रुपये से अधिक हो गया। लुसेंट इंडस्ट्रीज (पूर्व नाम सिल्फ एडुकेशन सॉल्यूशंस लिमिटेड) अपना विस्तार कर रही है जिसकी जानकारी कंपनी ने 17 फरवरी को एक्सचेंज फाइलिंग में दी। इससे जुड़े एक प्रस्ताव पर बोर्ड की सोमवार 24 फरवरी 2025 को होने वाली बैठक में फैसला होगा। शेयरों की बात करें तो आज बीएसई पर यह 0.76 फीसदी की बढ़त के साथ 595.00 रुपये (Lucent Industries Share Price) पर बंद हुआ है।
