Multibagger Stocks: फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी कैपलिन प्वाइंट लैब (Caplin Point Lab) के शेयर इस महीने 8 महीने से अधिक मजबूत हुए हैं और अब आगे भी इसमें अच्छी तेजी के आसार दिख रहे हैं। लॉन्ग टर्म में तो इसने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है और ऐसा करने में इसने ज्यादा समय भी नहीं लिया है। अब मौजूदा स्थिति की बात करें तो आज बीएसई पर यह महज 0.17 फीसदी के उछाल के साथ 738 रुपये ((Caplin Point Lab Share Price) पर बंद हुआ है लेकिन इंट्रा-डे में यह 4 फीसदी से अधिक उछलकर 768.15 रुपये तक पहुंचा था। मार्च तिमाही के शानदार नतीजे और कंपनी की कारोबारी योजना को देखते हुए घरेलू ब्रोकरेज ने इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है।