Get App

Multibagger Stocks: ₹35 का शेयर अब ₹91 में, इस रेलवे स्टॉक ने एक साल में ही भर दी झोली

Multibagger Stocks: रेलवे और हाईवे कंस्ट्रक्शन सेक्टर की इस पीएसयू के शेयर इस महीने 3 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं। इसने एक साल में निवेश किए हुए पैसों को ढाई गुना से अधिक बढ़ाया है। अब आगे की बात करें तो यह स्टॉक टेक्निकल तौर पर मजबूत दिख रहा है। सिर्फ शेयरों की तेजी ही नहीं, डिविडेंड के रूप में एक्स्ट्रा कमाई के लिए भी यह बढ़िया शेयर है

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Jun 29, 2023 पर 4:57 PM
Multibagger Stocks: ₹35 का शेयर अब ₹91 में, इस रेलवे स्टॉक ने एक साल में ही भर दी झोली
IRCON पिछले साल 30 जून 2022 को एक साल के निचले स्तर 35.75 रुपये पर था। इसके बाद शेयरों की खरीदारी बढ़ी और एक साल में यह 156 फीसदी से ऊपर उछलकर 21 जून 2023 को रिकॉर्ड ऊंचे स्तर 91.70 रुपये पर पहुंच गया।

Multibagger Stocks: रेलवे और हाईवे कंस्ट्रक्शन कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल (IRCON International) के शेयर इस महीने 3 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं। बुधवार को यह फिसलकर बंद हुआ था लेकिन एक साल में ही इसने जमकर कमाई कराई है। इरकॉन के शेयरों ने एक साल में निवेश किए हुए पैसों को ढाई गुना से अधिक बढ़ाया है। अब यह डिविडेंड बांटने जा रही है। शेयरों की बात करें तो बुधवार 28 जून को यह 0.79 फीसदी की गिरावट के साथ 83.66 रुपये के भाव (IRCON Share Price) पर बंद हुआ था। इसका फुल मार्केट कैप 7,868.35 करोड़ रुपये है।

डिविडेंड के लिए क्या है रिकॉर्ड डेट

इरकॉन ने 24 जुलाई को एक्सचेंज फाइलिंग में डिविडेंड को लेकर जानकारी दी। फाइलिंग के मुताबिक कंपनी वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 1.20 रुपये का डिविडेंड बांटेगी। हालांकि अभी इसके लिए कंपनी की सालाना आम बैठक (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी लेनी है। कंपनी का कहना है कि यह मंजूरी मिलते ही 30 दिनों के भीतर डिविडेंड भेज दिया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें