Multibagger Stocks: रेलवे और हाईवे कंस्ट्रक्शन कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल (IRCON International) के शेयर इस महीने 3 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं। बुधवार को यह फिसलकर बंद हुआ था लेकिन एक साल में ही इसने जमकर कमाई कराई है। इरकॉन के शेयरों ने एक साल में निवेश किए हुए पैसों को ढाई गुना से अधिक बढ़ाया है। अब यह डिविडेंड बांटने जा रही है। शेयरों की बात करें तो बुधवार 28 जून को यह 0.79 फीसदी की गिरावट के साथ 83.66 रुपये के भाव (IRCON Share Price) पर बंद हुआ था। इसका फुल मार्केट कैप 7,868.35 करोड़ रुपये है।
