Multibagger Stocks: विंड टर्बाइन यानी पवनचक्कियां बनाने वाली दिग्गज कंपनी सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के शेयरों में पिछले कुछ समय से शानदार तेजी दिख रही है। इस वित्त वर्ष में अब तक यह 87 फीसदी मजबूत हुआ है और 11 महीने में बेतहाशा रिटर्न दिया है। एक्सपर्ट्स आगे भी इसमें शानदार तेजी के आसार देख रहे हैं। बाजार के जानकारों ने इसमें मौजूदा लेवल पर पैसे लगाने की सलाह दी है। इसके शेयर अभी 35 फीसदी से अधिक उछल सकते हैं। बीएसई पर आज यह 4.83 फीसदी की मजबूती के साथ 14.76 रुपये (Suzlon Share Price) पर बंद हुए हैं।
