Get App

Multibagger Stocks: इस एनर्जी स्टॉक को खरीदने की मची होड़, तीन महीने में 87% चढ़ा, अभी और मुनाफा कमाने का मौका

Multibagger Stocks: यह एनर्जी स्टॉक एक समय शानदार ऊंचाई पर था और यह प्रॉमिसिंग सेगमेंट में भी है लेकिन निवेशकों के लिए यह बुरा निवेश साबित हुआ और मल्टीलूजर्स साबित हुआ। हालांकि पिछले एक साल में यह शेयर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है। महज 11 महीने में ही इसने 190 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है। एक्सपर्ट्स आगे भी तेजी के आसार देख रहे हैं

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Jun 28, 2023 पर 5:13 PM
Multibagger Stocks: इस एनर्जी स्टॉक को खरीदने की मची होड़, तीन महीने में 87% चढ़ा, अभी और मुनाफा कमाने का मौका
Suzlon के शेयर एक समय शानदार ऊंचाई पर थे और यह प्रॉमिसिंग सेगमेंट में भी है। हालांकि निवेशकों के लिए यह बुरा निवेश साबित हुआ।

Multibagger Stocks: विंड टर्बाइन यानी पवनचक्कियां बनाने वाली दिग्गज कंपनी सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के शेयरों में पिछले कुछ समय से शानदार तेजी दिख रही है। इस वित्त वर्ष में अब तक यह 87 फीसदी मजबूत हुआ है और 11 महीने में बेतहाशा रिटर्न दिया है। एक्सपर्ट्स आगे भी इसमें शानदार तेजी के आसार देख रहे हैं। बाजार के जानकारों ने इसमें मौजूदा लेवल पर पैसे लगाने की सलाह दी है। इसके शेयर अभी 35 फीसदी से अधिक उछल सकते हैं। बीएसई पर आज यह 4.83 फीसदी की मजबूती के साथ 14.76 रुपये (Suzlon Share Price) पर बंद हुए हैं।

Suzlon में अभी तेजी का क्यों है रुझान

सुजलॉन ने हाल ही में एक्सचेंज फाइलिंग में वाइब्रेंट एनर्जी से 99 मेगावॉट की विंड पावर प्रोजेक्ट के लिए 33 विंड टर्बाइन जनरेटर (डब्ल्यूटीजी) का ऑर्डर मिला है। यह प्रोजेक्ट अगले वित्त वर्ष 2025 तक शुरू हो सकता है और इसके जरिए 307 हजार घरों को बिजली मुहैया कराई जा सकती है। कंपनी विंड टर्बाइनों की सप्लाई करेगी और इसके ऑपरेशन और मेंटेनेंस का काम संभालेगी। एक महीने के भीतर कंपनी को सुजलॉन 3 मेगावॉट की नई सीरीज का यह तीसरा ऑर्डर है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें