Get App

Multibagger Stocks: कमाल का केमिकल स्टॉक, ₹3 के शेयर ने नौ साल में बनाया करोड़पति, FY24 में 11% बढ़ाया पैसा

Multibagger Stocks: सिंथेटिक रेजिन एढेसिव्स बनाने वाली इस दिग्गज कंपनी के शेयरों में आज करीब आधे फीसदी की तेजी दिख रही है। हालांकि लॉन्ग टर्म में इसने फटाफट करोड़पति बनाया है और वह भी महज 21 हजार रुपये के निवेश पर। इस वित्त वर्ष में यह करीब 11 फीसदी मजबूत हुआ है। चेक करें कि क्या यह आपके पोर्टफोलियो में है?

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Jun 05, 2023 पर 4:50 PM
Multibagger Stocks: कमाल का केमिकल स्टॉक, ₹3 के शेयर ने नौ साल में बनाया करोड़पति, FY24 में 11%  बढ़ाया पैसा
Jyoti Resins and Adhesives के शेयर 13 जून 2014 को महज 2.95 रुपये में मिल रहे थे। अब यह 47459 फीसदी ऊपर 1403 रुपये पर है। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों को इसने 21 हजार रुपये के निवेश पर महज 9 साल में करोड़पति बना दिया है।

Multibagger Stocks: सिंथेटिक रेजिन एढेसिव्स बनाने वाली दिग्गज कंपनी ज्योति रेजिन्स एंड एढेसिव्स (Jyoti Resins and Adhesives) के शेयरों में आज करीब आधे फीसदी की तेजी दिख रही है। हालांकि लॉन्ग टर्म की बात करें तो इसने फटाफट निवेशकों को करोड़पति बनाया है और वह भी महज 21 हजार रुपये के निवेश पर। इस वित्त वर्ष 2023-24 में यह करीब 11 फीसदी मजबूत हो चुका है। अब आज की बात करें तो मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में यह बीएसई पर 0.15 फीसदी की मजबूती के साथ 1403 रुपये के भाव (Jyoti Resins and Adhesives Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1428.75 रुपये तक पहुंचा था।

21 हजार रुपये के निवेश पर बना दिया करोड़पति

ज्योति रेजिन्स एंड एढेसिव्स के शेयर 13 जून 2014 को महज 2.95 रुपये में मिल रहे थे। अब यह 47459 फीसदी ऊपर 1403 रुपये पर है। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों को इसने 21 हजार रुपये के निवेश पर महज 9 साल में करोड़पति बना दिया है। ऐसा नहीं है कि इसने लॉन्ग टर्म में ही शानदार रिटर्न दिया है बल्कि कम टाइम फ्रेम में भी निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिला है।

पिछले साल 21 जून 2022 को यह एक साल के निचले स्तर 699.63 रुपये पर था। इसके बाद तीन महीने में ही यह 160 फीसदी उछलकर 15 सितंबर 2022 को 1818.45 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस रिकॉर्ड हाई से यह 23 फीसदी नीचे है। इस वित्त वर्ष 2023-24 में अब यह करीब 11 फीसदी मजबूत हो चुका है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें