Get App

Multibaggers: दशहरे से दशहरे तक, इन 9 शेयरों ने कर दिया पैसा डबल, कहीं आप चूक तो नहीं गए?

BSE-500 इंडेक्स के कुल 500 स्टॉक्स में से 180 ने अपने निवेशकों को पिछले एक साल में पॉजिटिव रिटर्न दिया है और इनमें से 9 में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न मिला है

Translated By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 05, 2022 पर 7:45 PM
Multibaggers: दशहरे से दशहरे तक, इन 9 शेयरों ने कर दिया पैसा डबल, कहीं आप चूक तो नहीं गए?
सबसे अधिक तेजी Adani Power और Adani Wilmar के शेयरों में देखने को मिली

Multibagger Stocks: पिछले साल के दशहरे के इस साल के दशहरे तक, भारतीय शेयर बाजार में काफी उठापटक देखने को मिली। शेयर बाजार ने जहां इस दौरान अपने नए रिकॉर्ड स्तर को छुआ, वहीं इसमें पीक से करीब 5 फीसदी की गिरावट भी देखने को मिली। भारतीय शेयर बाजारों ने पिछले साल अक्टूबर में अपने रिकॉर्ड स्तर को छुआ था, लेकिन तब से वह दोबारा इस स्तर पर नहीं पहुंच पाए हैं।

वैल्यूएशन से जुड़ी चिंताओं, केंद्रीय बैंकों की तरफ से ब्याज दरों में बढ़ोतरी, अमेरिका व यूरोप में मंदी की आशंका और यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद बढ़ी भूराजनैतिक चिंताओं से तेल की कीमतों में उछाल ने भारतीय स्टॉक मार्केट को दबाव में बनाए रखा है।

BSE-500 इंडेक्स से इसे समझा जा सकता है। पिछले साल के दशहरा यानी 15 अक्टूबर 2021 से अब तक यानी 5 अक्टूबर 2022 तक यह इंडेक्स करीब 5 फीसदी लुढ़क चुका है। हालांकि इस गिरावट के दौर में भी इंडेक्स के कुल 500 स्टॉक्स में से 180 ने अपने निवेशकों को पॉजिटिव रिटर्न दिया है।

साथ ही इन 180 शेयरों में से 9 ने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर यानी 100 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है। BSE-500 के शेयरों में सबसे अधिक तेजी अडानी पावर (Adani Power) और अडानी विल्मर (Adani Wilmar) के शेयरों में देखने को मिली है, जिन्होंने अपने निवेशकों को पिछले दशहरे से इस दशहरे तक 200 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें