Muthoot Finance Shares: वैश्विक ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनले ने गोल्ड लोन फाइनेंसिंग कंपनी मुथूट फाइनेंस के शेयरों को अपग्रेड कर दिया है। जून तिमाही के कारोबारी नतीजे आने के बाद ब्रोकरेज फर्म ने इसकी रेटिंग को इक्वलवेट से बढ़ाकर ओवरवेट कर दिया है और टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिया है। मॉर्गन स्टैनले ने तीन वजहों से इस पर और बुलिश रुझान अपनाया है। इसका आज कंपनी के शेयरों पर भी असर दिख सकता है। एक कारोबारी दिन पहले की बात करें तो 14 अगस्त को डू जून 2025 तिमाही के वित्तीय नतीजे आने से पहले बीएसई पर इसके शेयर 1.04% की गिरावट के साथ ₹2608.45 (Muthoot Finance Share Price) पर बंद हुए थे।