Get App

Muthoot Finance में निवेश के लिए अब ये है टारगेट, जून तिमाही के नतीजे के बाद बदली एक्सपर्ट्स की स्ट्रैटेजी

Muthoot Finance Shares: गोल्ड लोन फाइनेंसिंग कंपनी मुथूट फाइनेंस को कवर करने वाले 25 एनालिस्ट्स में से 15 ने इसे खरीदने की सलाह दी तो 6 ने होल्ड और बाकी चार ने बेचने की सलाह दी है। कंपनी ने जून तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी कर दिए हैं और नतीजे आने के बाद ब्रोकरेज फर्म न सिर्फ इसकी रेटिंग अपग्रेड कर रहे हैं बल्कि टारगेट प्राइस भी बढ़ा रहे हैं

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Aug 14, 2025 पर 9:10 AM
Muthoot Finance में निवेश के लिए अब ये है टारगेट, जून तिमाही के नतीजे के बाद बदली एक्सपर्ट्स की स्ट्रैटेजी
Muthoot Finance Shares: जून तिमाही के कारोबारी नतीजे आने के बाद ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनले ने मुथूट फाइनेंस की रेटिंग को इक्वलवेट से बढ़ाकर ओवरवेट कर दिया है और टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिया है।

Muthoot Finance Shares: वैश्विक ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनले ने गोल्ड लोन फाइनेंसिंग कंपनी मुथूट फाइनेंस के शेयरों को अपग्रेड कर दिया है। जून तिमाही के कारोबारी नतीजे आने के बाद ब्रोकरेज फर्म ने इसकी रेटिंग को इक्वलवेट से बढ़ाकर ओवरवेट कर दिया है और टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिया है। मॉर्गन स्टैनले ने तीन वजहों से इस पर और बुलिश रुझान अपनाया है। इसका आज कंपनी के शेयरों पर भी असर दिख सकता है। एक कारोबारी दिन पहले की बात करें तो 14 अगस्त को डू जून 2025 तिमाही के वित्तीय नतीजे आने से पहले बीएसई पर इसके शेयर 1.04% की गिरावट के साथ ₹2608.45 (Muthoot Finance Share Price) पर बंद हुए थे।

Muthoot Finance के शेयरों का अब क्या है टारगेट प्राइस?

मॉर्गन स्टैनले ने जून तिमाही के कारोबारी नतीजे आने के बाद मुथूट फाइनेंस के शेयरों की रेटिंग को इक्वलवेट से ओवरवेट कर दी है। इसके अलावा टारगेट प्राइस भी ₹2880 से बढ़ाकर ₹2920 कर दी है।

तीन वजहों से और बुलिश हुआ Morgan Stanley

सब समाचार

+ और भी पढ़ें