Multibagger Stock: ऑटो-रिक्शा, टुक-टुक और ई-रिक्शा जैसी तिपहियां गाड़ियां तैयार करने वाली दिग्गज कंपनी अतुल ऑटो (Atul Auto) के शेयर इस महीने अब तक 38 फीसदी मजबूत हो चुके हैं। लांग टर्म में इसके शेयरों की तेजी ने निवेशकों को 50 हजार रुपये से कम के निवेश पर ही करोड़पति बना दिया है।