Get App

Multibagger Stock: इस शेयर ने 44,000 रुपए के निवेश पर बनाया करोड़पति, क्या आपके पास है ये शेयर

Multibagger Stock: ऑटो-रिक्शा, टुक-टुक और ई-रिक्शा जैसी तिपहियां गाड़ियां तैयार करने वाली दिग्गज कंपनी के शेयर मल्टीबैगर साबित हुए हैं

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Oct 13, 2022 पर 8:16 PM
Multibagger Stock: इस शेयर ने 44,000 रुपए के निवेश पर बनाया करोड़पति, क्या आपके पास है ये शेयर
Atul Auto डीजल, पेट्रोल, सीएनजी, एलपीजी और इलेक्ट्रिक रेंज में तिपहियां गाड़ियों की बिक्री करती है।

Multibagger Stock: ऑटो-रिक्शा, टुक-टुक और ई-रिक्शा जैसी तिपहियां गाड़ियां तैयार करने वाली दिग्गज कंपनी अतुल ऑटो (Atul Auto) के शेयर इस महीने अब तक 38 फीसदी मजबूत हो चुके हैं। लांग टर्म में इसके शेयरों की तेजी ने निवेशकों को 50 हजार रुपये से कम के निवेश पर ही करोड़पति बना दिया है।

आज 13 अक्टूबर को इसके शेयर बीएसई पर चार फीसदी से अधिक उछाल के साथ 259.10 रुपये के भाव (Atul Auto Share Price) पर बंद हुए हैं। यह एक साल के रिकॉर्ड ऊंचे स्तर से बस कुछ ही दूर है। इसका मार्केट कैप 568.55 करोड़ रुपये है।

Metal Stocks: इन पांच मेटल शेयरों से बंपर रिटर्न पाने का गोल्डेन चांस,   निवेश के लिए अपनाएं यह स्ट्रैटजी

44 हजार के निवेश पर बना दिया करोड़पति

सब समाचार

+ और भी पढ़ें