Get App

Mutual fund: मिडकैप फंड के लिए कैसा रहा 2024,स्मॉलकैप फंड ने मचाया कितना धमाल,2025 में कौन रहेगा बेस्ट?

Mutual fund: किसी भी फंड में निवेश से पहले फंड की AUM साइज, पोर्टफोलियो में स्टॉक्स की संख्या,फंड मैनेजर डिटेल्स,एक्सपेंस रेश्यो, फंड परफॉर्मेंस और टर्नओवर रेशियो का ध्यान रखें। 2025 के लिए बंधन स्मॉल कैप,इन्वेस्को इंडिया स्मॉल कैप,एसबीआई स्मॉल कैप फंड,निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप और कोटक स्मॉल कैप फंड का आउटलुक अच्छा दिख रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 25, 2024 पर 5:52 PM
Mutual fund: मिडकैप फंड के लिए कैसा रहा 2024,स्मॉलकैप फंड ने मचाया कितना धमाल,2025 में कौन रहेगा बेस्ट?
2025 के लिए मोतीलाल ओसवाल मिड कैप,इन्वेस्को इंडिया मिड कैप,एचएसबीसी मिड कैप फंड, एडलवाइस मिड कैप फंड और महिंद्रा मनुलाइफ मिड कैप का आउटलुक अच्छा दिख रहा है

Mutual fund investment : साल 2024 खत्म होने वाला है। ऐसे में हम बात कर रहे हैं कि पिछले साल स्मॉल और मिड कैप फंड कैटेगरी में सबसे ज़्यादा रिटर्न देने वाले 5 MF कौन से रहे हैं। 2025 के लिए स्मॉल और मिड कैटेगरी में नए निवेशकों के लिए टॉप 5 फंड कौन से हो सकते हैं, स्मॉल और मिड कैप फंड में किसमें निवेश करना चाहिए? स्मॉल और मिड कैप म्यूचुअल फंड में निवेश करते समय ध्यान रखने योग्य बातें क्या हैं और स्मॉल-मिड कैप म्यूचुअल फंड में निवेश जोखिम क्या हैं?

स्मॉल कैप पर नजर डाल लेते हैं। Bandhan Small Cap Fund ने 1 साल में 46.5 फीसदी रिटर्न दिया है। इसका AUM 9248 करोड़ रुपए है। Invesco India Small Cap ने 1 साल में 39.5 फीसदी रिटर्न दिया है। इसका AUM 5842 करोड़ रुपए है। Tata Small Cap Fund ने 1 साल में 33.9 फीसदी रिटर्न दिया है। इसका AUM 9572 करोड़ रुपए है। Bank of India Small Cap ने 1 साल में 33.3 फीसदी रिटर्न दिया है। इसका AUM 1613 करोड़ रुपए है। वहीं, HSBC Small Cap Fund ने 1 साल में 33.1 फीसदी रिटर्न दिया है। इसका AUM 17237 करोड़ रुपए है।

2025 स्मॉलकैप आउटलुक

2025 के लिए बंधन स्मॉल कैप,इन्वेस्को इंडिया स्मॉल कैप,एसबीआई स्मॉल कैप फंड,निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप और कोटक स्मॉल कैप फंड का आउटलुक अच्छा दिख रहा है। ये लंबी अवधि और रिस्क लेने वाले निवेशकों के लिए सही हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें