MF investment : टैरिफ पर ट्रंप की राहत से भारतीय बाजारों में लगातार दूसरे सत्र में तूफानी तेजी देखने को मिली रही है। निफ्टी करीब 500 अंक चढ़कर 23300 के पार दिख रहा है। बैंक निफ्टी में 1200 अंको का उछाल देखने को मिल रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप भी 2 फीसदी दौड़े हैं। फीयर इंडेक्स INDIA VIX 16 फीसदी गिरा है। ये बाजार के लिए अच्छा संकेत है। इस बीच कुछ अहम आंकड़े आए हैं। जिनसे पता चलता है कि मार्च में म्यूचुअल फंड्स ने किन शेयरों में खरीदारी की और कहां-कहां बिकवाली की। आइए इन आंकड़ों पर डालते हैं एक नजर।
