Get App

Mutual fund investment : मार्च में इन शेयरों में फंड हाउसों ने की जमकर खरीदारी, इन शेयरों में दिखी सबसे ज्यादा बिकवाली

MF investment : मार्च में लार्जकैप में MF की ज्यादातर खरीदारी हुई है। मिडकैप में भी पॉजिटिव इनफ्लो देखने को मिला है। चुनिंदा मिडकैप में खरीदारी का रुझान रहा है। लार्जकैप में फाइनेंशियल शेयरों में पोजीशन में बदलाव किया गया है। एनर्जी, ई-कॉमर्स, टेलीकॉम, कैपिटल गुड्स,केमिकल्स, IT, फार्मा और मेटल में बिकवाली देखने को मिली है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 15, 2025 पर 11:28 AM
Mutual fund investment : मार्च में इन शेयरों में फंड हाउसों ने की जमकर खरीदारी, इन शेयरों में दिखी सबसे ज्यादा बिकवाली
MF की टॉप 10 बिकवाली पर नजर डालें तो मार्च में कोटक महिंद्रा बैंक में 3632 करोड़ रुपए की बिकवाली हुई है। वहीं, भारती एयरटेल में 2716 करोड़ रुपए की और आवास फायनेंसियर्स में 2056 करोड़ रुपए के बिकवाली हुई है

MF investment : टैरिफ पर ट्रंप की राहत से भारतीय बाजारों में लगातार दूसरे सत्र में तूफानी तेजी देखने को मिली रही है। निफ्टी करीब 500 अंक चढ़कर 23300 के पार दिख रहा है। बैंक निफ्टी में 1200 अंको का उछाल देखने को मिल रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप भी 2 फीसदी दौड़े हैं। फीयर इंडेक्स INDIA VIX 16 फीसदी गिरा है। ये बाजार के लिए अच्छा संकेत है। इस बीच कुछ अहम आंकड़े आए हैं। जिनसे पता चलता है कि मार्च में म्यूचुअल फंड्स ने किन शेयरों में खरीदारी की और कहां-कहां बिकवाली की। आइए इन आंकड़ों पर डालते हैं एक नजर।

MFs ने लगाया दिग्गजों पर दांव

इन आंकड़ों से पता चलता है कि मार्च में लार्जकैप में MF की ज्यादातर खरीदारी हुई है। मिडकैप में भी पॉजिटिव इनफ्लो देखने को मिला है। चुनिंदा मिडकैप में खरीदारी का रुझान रहा है। लार्जकैप में फाइनेंशियल शेयरों में पोजीशन में बदलाव किया गया है। एनर्जी, ई-कॉमर्स, टेलीकॉम, कैपिटल गुड्स,केमिकल्स, IT, फार्मा और मेटल में बिकवाली देखने को मिली है।

MF की टॉप 10 खरीदारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें