Mutual Fund: 2024 के बाद शेयर बाजार में नए साल 2025 में भी गिरावट जारी है। ऐसे में म्यूचुअल फंड (MF) इनवेस्टर्स के मन में यह सवाह है कि उन्हें अपना निवेश जारी रखना चाहिए या नहीं। एक्सपर्ट्स की मानें तो वे MF इनवेस्टर्स को सावधानी बरतने और बड़े निवेश से बचने की सलाह दे रहे हैं। बता दें कि निफ्टी 50 में 2025 में 13 जनवरी तक 2.4 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। इसी अवधि के दौरान निफ्टी 500 में 5.05 फीसदी की गिरावट आई है। इसके अलावा, निफ्टी मिडकैप 150 में 8 फीसदी और निफ्टी स्मॉलकैप 250 में 9 फीसदी की गिरावट आई है।