Get App

Mutual Fund: बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बीच क्या हो रणनीति? MF इनवेस्टर्स को एक्सपर्ट्स की ये है सलाह

Mutual Fund: बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है, इसलिए फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स MF इनवेस्टर्स को सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। साथ ही यह समझना जरूरी है कि इक्विटी मार्केट में उतार-चढ़ाव होता रहता है। बता दें कि निफ्टी 50 में 2025 में 13 जनवरी तक 2.4 फीसदी की गिरावट आ चुकी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 14, 2025 पर 4:40 PM
Mutual Fund: बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बीच क्या हो रणनीति? MF इनवेस्टर्स को एक्सपर्ट्स की ये है सलाह
एक्सपर्ट्स की मानें तो वे Mutual Fund इनवेस्टर्स को सावधानी बरतने और बड़े निवेश से बचने की सलाह दे रहे हैं।

Mutual Fund: 2024 के बाद शेयर बाजार में नए साल 2025 में भी गिरावट जारी है। ऐसे में म्यूचुअल फंड (MF) इनवेस्टर्स के मन में यह सवाह है कि उन्हें अपना निवेश जारी रखना चाहिए या नहीं। एक्सपर्ट्स की मानें तो वे MF इनवेस्टर्स को सावधानी बरतने और बड़े निवेश से बचने की सलाह दे रहे हैं। बता दें कि निफ्टी 50 में 2025 में 13 जनवरी तक 2.4 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। इसी अवधि के दौरान निफ्टी 500 में 5.05 फीसदी की गिरावट आई है। इसके अलावा, निफ्टी मिडकैप 150 में 8 फीसदी और निफ्टी स्मॉलकैप 250 में 9 फीसदी की गिरावट आई है।

एक्सपर्ट्स के अनुसार, भारतीय इक्विटी मार्केट में मौजूदा गिरावट के लिए कई फैक्टर्स को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है, जैसे महंगे वैल्यूएशन, घरेलू विकास दर में कमी, अमेरिकी फेडरल रिजर्व की सीमित दर कटौती चक्र और अमेरिकी डॉलर की मजबूती।

बाजार में उतार-चढ़ाव पर एक्सपर्ट्स की राय

स्टेटलेन के फाउंडर कुणाल वालिया ने कहा, "भारत के लिए एक प्रमुख चिंता फेडरल रिजर्व के सीमित दर कटौती चक्र का प्रभाव है। भले ही घरेलू महंगाई दर 4 फीसदी के आसपास स्थिर हो जाए, लेकिन भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) आक्रामक रूप से दरों में कटौती नहीं कर सकेगा, क्योंकि इससे रुपये में और गिरावट की संभावना हो सकती है। ऐसी स्थिति में RBI को रुपये की मजबूती के लिए अधिक आक्रामक कदम उठाने पड़ सकते हैं, जिससे फॉरेक्स रिजर्व में कमी आ सकती है। उनका मानना ​​है कि निवेशकों को सतर्क रहना और बदलते बाजार के अनुसार ढलना जरूरी है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें