Get App

Paytm के शेयर 50% लुढ़कने के बाद भी म्यूचुअल फंड्स नहीं दिखा रहे दिलचस्पी, जानिए फंड मैनेजर्स का क्या कहना है

कई म्यूचुअल फंडों ने पेटीएम की पेरेंट कंपनी One97 Communications के शेयरों में निवेश किया है। कंपनी के शेयर की कीमतें आरबीआई की कार्रवाई के बाद करीब 50 फीसदी गिर चुकी हैं। लेकिन, म्यूचुअल फंड मैनेजर्स इसमें निवेश में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 14, 2024 पर 9:16 PM
Paytm के शेयर 50% लुढ़कने के बाद भी म्यूचुअल फंड्स नहीं दिखा रहे दिलचस्पी, जानिए फंड मैनेजर्स का क्या कहना है
दिसंबर तिमाही के अंत में पेटीएम में म्यूचुअल फंडों का 4.99 फीसदी निवेश था।

Paytm की पेरेंट कंपनी One97 Communications के शेयर RBI की कार्रवाई के बाद 50 फीसदी गिर चुके हैं। आरबीआई ने 31 मार्च को पेटीएम पेमेंट्स बैंक (PPB) की सेवाओं पर रोक लगाने का ऐलान किया था। कंपनी के शेयर की कीमत में बड़ी गिरावट के बाद भी म्यूचुअल फंड मैनेजर्स इस स्टॉक को खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। मनीकंट्रोल ने इस स्टॉक को लेकर म्यूचुअल फंडों की सोच जानने के लिए इंडस्ट्री से जुड़े लोगों से बातचीत की। एक मिड साइज एसेट मैनेजमेंट कंपनी के चीफ इनवेस्टमेंट अफसर ने कहा कि हमें नहीं पता कि पेटीएम में क्या चल रहा है। जब इस मामले में रेगुलेटर शामिल है तो इनवेस्टमेंट को लेकर किसी तरह का फैसला करना मुश्किल है। अफसर ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर यह बताया।

RBI ने 31 जनवरी को उठाए थे कड़े कदम

दिसंबर तिमाही के अंत में पेटीएम में म्यूचुअल फंडों का 4.99 फीसदी निवेश था। यह सितंबर तिमाही के अंत में 2.79 फीसदी निवेश से काफी ज्यादा है। Nippon का पेटीएम में 1.05 फीसदी निवेश है, जबकि Mirae का निवेश 2.5 फीसदी है। आरबाई ने 31 जनवरी को पेटीएम पेमेंट्स बैंक को डिपॉजिट लेने, क्रेडिट ट्रांजेक्शंस, कस्टमर्स अकाउंट में टॉप-अप जैसी सेवाएं पर रोक लगाने का ऐलान किया था। प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट्स, फास्टैग और एनसीएमसी कार्ड्स पर भी रोक लगाई है। यह रोक 1 मार्च से लागू होगी।

यह भी पढ़ें: Paytm के शेयरों में 9% की गिरावट, रिकॉर्ड हाई से 65% नीचे पहुंचा कंपनी का स्टॉक

सब समाचार

+ और भी पढ़ें