Credit Cards

Penny stocks: इन 10 पेनी स्टॉक्स पर Mutual Funds ने लगाया है दांव, कीमत 20 रुपये से भी कम

यहां हम आपको 10 ऐसी पेनी स्टॉक्स के बारे में बता रहे हैं, जिनकी कीमत 20 रुपये से कम है और इनमें किसी घरेलू म्यूचुअल फंड्स (Mutual Funds) ने निवेश किया हुआ है

अपडेटेड Oct 17, 2022 पर 5:59 PM
Story continues below Advertisement
ऐसे स्टॉक जिनकी कीमत बहुत कम होती है, उन्हें पेनी स्टॉक्स (Penny stocks) कहा जाता है

Penny stocks: ऐसे स्टॉक जिनकी कीमत बहुत कम होती है, उन्हें पेनी स्टॉक्स (Penny stocks) कहा जाता है। भारत में इसका कोई मानक नहीं है कि कितने रुपये से कम कीमत वाले स्टॉक को पेनी स्टॉक्स कहा जाएगा। हालांकि अमेरिकी एक्सचेंज ने 5 डॉलर से कम कीमत वाले शेयरों को पेनी स्टॉक्स के रूप में परिभाषित किकया है। आमतौर पर पेनी शेयरों की मार्केट कैपिटलाइजेशन और लिक्विडिटी बहुत कम होती है।

इन स्टॉक्स पर रिसर्च या कवरेज बहुत कम होती है और निवेश की एक बड़ी आबादी के लिए ये शेयर गुमनाम भी हो सकते हैं। यहां आपको कुछ ऐसे ही 10 पेनी स्टॉक्स के बारे में बता रहे हैं, जिनकी कीमत 20 रुपये से कम है और इनमें किसी घरेलू म्यूचुअल फंड्स (Mutual Funds) ने निवेश किया हुआ है। BSEIndia.com से जुटाए डेटा से पता चलता है कि इनमें से अधिकरत पिछले दो सालों से एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहे हैं।

वे ज्यादातर कम शोध वाले स्टॉक हैं और बड़े निवेश करने वाली जनता के लिए अच्छी तरह से ज्ञात नहीं हो सकते हैं। यहां 20 रुपये से नीचे कारोबार करने वाले शेयरों की सूची दी गई है और घरेलू म्यूचुअल फंडों के पास हैं। BSEIndia.com से संकलित डेटा से पता चलता है कि उनमें से ज्यादातर का कारोबार पिछले दो वर्षों में एक संकीर्ण दायरे में किया गया है। पोर्टफोलियो डेटा स्रोत ACEMF है और 30 सितंबर, 2022 तक था


1. सिटी ऑनलाइन सर्विसेज (City Online Services)

शेयर प्राइस (17 अक्टूबर 2022 तक): 5.47 रुपये

कितने स्कीमों ने इस स्टॉक में निवेश किया है: 1

MFs के निवेश की कुल वैल्यू: 0.1 करोड़ रुपये

बीएसई में कंपनी का मार्केट कैप (फुल): 2.83 करोड़ रुपये

किस सेक्टर में कंपनी कारोबार करती है- टेलीकम्युनिकेशन (सर्विस प्रोवाइडर)

किस स्कीम ने इस स्टॉक में निवेश किया है: DSP इक्विटी अपॉर्चुनिटीज फंड

यह भी पढ़ें- D-Mart Share Price: शानदार तिमाही के बावजूद शेयरों में भारी बिकवाली, ब्रोकरेज फर्मों की ये है राय

2. शुक्रा ज्वैलरी (Shukra Jewellery)

शेयर प्राइस (17 अक्टूबर 2022 तक): 6.45 रुपये

कितने स्कीमों ने इस स्टॉक में निवेश किया है: 1

MFs के निवेश की कुल वैल्यू: 0.1 करोड़ रुपये

बीएसई में कंपनी का मार्केट कैप (फुल): 6.45 करोड़ रुपये

किस सेक्टर में कंपनी कारोबार करती है- डायमंड एंड ज्वैलरी

किस स्कीम ने इस स्टॉक में निवेश किया है: UTI ULIP

3. सद्भाव इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट (Sadbhav Infrastructure Project)

शेयर प्राइस (17 अक्टूबर 2022 तक): 6.11 रुपये

कितने स्कीमों ने इस स्टॉक में निवेश किया है: 4

MFs के निवेश की कुल वैल्यू: 4.4 करोड़ रुपये

बीएसई में कंपनी का मार्केट कैप (फुल): 215.21 करोड़ रुपये

किस सेक्टर में कंपनी कारोबार करती है- कंस्ट्रक्शन

किस स्कीम ने इस स्टॉक में निवेश किया है: HDFC कैपिटल बिल्डर वैल्यू फंड

4. एसआरएम एनर्जी (SRM Energy)

शेयर प्राइस (17 अक्टूबर 2022 तक): 7.50 रुपये

कितने स्कीमों ने इस स्टॉक में निवेश किया है: 1

MFs के निवेश की कुल वैल्यू: 0.2 करोड़ रुपये

बीएसई में कंपनी का मार्केट कैप (फुल): 6.80 करोड़ रुपये

किस सेक्टर में कंपनी कारोबार करती है- टेक्सटाइल

किस स्कीम ने इस स्टॉक में निवेश किया है: UTI ULIP

5. वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea)

शेयर प्राइस (17 अक्टूबर 2022 तक): 8.42 रुपये

कितने स्कीमों ने इस स्टॉक में निवेश किया है: 3

MFs के निवेश की कुल वैल्यू: 6.5 करोड़ रुपये

बीएसई में कंपनी का मार्केट कैप (फुल): 27,044.07 करोड़ रुपये

किस सेक्टर में कंपनी कारोबार करती है- टेलीकम्युनिकेशन (सर्विस प्रोवाइडर)

किस स्कीम ने इस स्टॉक में निवेश किया है: DSP डायनेमिक एसेट एलोकेशन, DSP इक्विटी सेविंग्स, SBI इक्विटी सेविंग्स फंड,

यह भी पढ़ें- Bajaj Auto Share Price: शानदार नतीजे के दम पर बढ़ी खरीदारी, 2% उछले भाव, निवेश के लिए अपनाएं ये स्ट्रेटजी

6. गायत्री बायो ऑर्गेनिक्स (Gayatri Bio Organics)

शेयर प्राइस (17 अक्टूबर 2022 तक): 10.28 रुपये

कितने स्कीमों ने इस स्टॉक में निवेश किया है: 1

MFs के निवेश की कुल वैल्यू: 0.5 करोड़ रुपये

बीएसई में कंपनी का मार्केट कैप (फुल): 63.51 करोड़ रुपये

किस सेक्टर में कंपनी कारोबार करती है- कंज्यूमर फूड

किस स्कीम ने इस स्टॉक में निवेश किया है: SBI लार्ज एंड मिडकैप फंड

7. टाइन एग्रो (Tine Agro)

शेयर प्राइस (17 अक्टूबर 2022 तक): 10.42 रुपये

कितने स्कीमों ने इस स्टॉक में निवेश किया है: 1

MFs के निवेश की कुल वैल्यू: 0.2 करोड़ रुपये

बीएसई में कंपनी का मार्केट कैप (फुल): 5.91 करोड़ रुपये

किस सेक्टर में कंपनी कारोबार करती है- टेक्सटाइल

किस स्कीम ने इस स्टॉक में निवेश किया है: बड़ौदा BNP पारिबा मल्टी कैप फंड

8. MEP इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स (MEP Infrastructure Developers)

शेयर प्राइस (17 अक्टूबर 2022 तक): 14.73 रुपये

कितने स्कीमों ने इस स्टॉक में निवेश किया है: 2

MFs के निवेश की कुल वैल्यू: 10.4 करोड़ रुपये

बीएसई में कंपनी का मार्केट कैप (फुल): 270.22 करोड़ रुपये

किस सेक्टर में कंपनी कारोबार करती है- कंस्ट्रक्शन

किस स्कीम ने इस स्टॉक में निवेश किया है: HDFC बैलेंस्ड एडवांटेज, HDFC इंफ्रास्ट्रक्चर फंड

9. सद्भाव इंजीनियरिंग (Sadbhav Engineering)

शेयर प्राइस (17 अक्टूबर 2022 तक): 11.81 रुपये

कितने स्कीमों ने इस स्टॉक में निवेश किया है: 5

MFs के निवेश की कुल वैल्यू: 24.6 करोड़ रुपये

बीएसई में कंपनी का मार्केट कैप (फुल): 202.63 करोड़ रुपये

किस सेक्टर में कंपनी कारोबार करती है- कंस्ट्रक्शन

किस स्कीम ने इस स्टॉक में निवेश किया है: आदित्य बिड़ला SL बैलेंस्ड एडवांटेज, आदित्य बिड़ला SL इंफ्रास्ट्रक्चर, HDFC हाइब्रिड इक्विटी, HDFC स्मॉल कैप, SBI कॉन्ट्रा फंड

10. हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी (Hindustan Construction Company)

शेयर प्राइस (17 अक्टूबर 2022 तक): 14.0 रुपये

कितने स्कीमों ने इस स्टॉक में निवेश किया है: 3

MFs के निवेश की कुल वैल्यू: 101.2 करोड़ रुपये

बीएसई में कंपनी का मार्केट कैप (फुल): 2,118.24 करोड़ रुपये

किस सेक्टर में कंपनी कारोबार करती है- कंस्ट्रक्शन

किस स्कीम ने इस स्टॉक में निवेश किया है: HDFC बैलेंस्ड एडवांटेज, HDFC फ्लेक्सी कैप, HDFC इंफ्रास्ट्रक्चर फंड,

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।