Get App

Axis MF ने लॉन्च किया मैन्युफैक्चरिंग फंड, क्या आपको इसमें निवेश करना चाहिए?

'एक्सिस इंडिया मैन्युफैक्चरिंग फंड' ऐसे वक्त लॉन्च किया गया है, जब इंडिया में सरकार ने मैन्युफैक्चरिंग पर फोकस बढ़ाया है। सरकार ने कुछ साल पहले 'मेक इन इंडिया' शुरू किया था। इसके फायदे अब दिखने लगे हैं। एक्सिस एएमसी के मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा कि सरकार ने कई रिफॉर्म्स भी किए हैं। इससे मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा मिला है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 01, 2023 पर 4:51 PM
Axis MF ने लॉन्च किया मैन्युफैक्चरिंग फंड, क्या आपको इसमें निवेश करना चाहिए?
एक्सिस इंडिया मैन्युफैक्चरिंग फंड के फंड मैनेजर्स श्रेयांस देवलकर और नितिन अरोड़ा हैं। देवलकर अभी एक्सिस एमएफ में इक्विटीज के हेड हैं। वह 13 स्कीमों का प्रबंधन कर रहे हैं। इनमें एक्सिस ब्लूचिप फंड, एक्सिस फ्लेक्सी कैप फंड, एक्सिस मिडकैप फंड और एक्सिस स्मॉलकैप फंड शामिल हैं।

Axis Mutual Fund मैन्युफैक्चरिंग फंड लॉन्च किया है। यह एक थिमैटिक फंड है। म्यूचुअल फंडों के लिए मैन्युफैक्चरिंग अपेक्षाकृत एक नई कैटेगरी है। इस थीम पर पहले से सिर्फ चार एक्टिव स्कीम मौजूद हैं। यह ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है। इसका नाम 'एक्सिस इंडिया मैन्युफैक्चरिंग फंड' है। इसे ऐसे वक्त लॉन्च किया गया है, जब इंडिया में सरकार ने मैन्युफैक्चरिंग पर फोकस बढ़ाया है। सरकार ने कुछ साल पहले 'मेक इन इंडिया' शुरू किया था। इसके फायदे अब दिखने लगे हैं। एक्सिस एएमसी के मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा कि सरकार ने कई रिफॉर्म्स भी किए हैं। इससे मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा मिला है। एक्सिस का यह फंड बॉटम-अप एप्रोच रखेगा। यह मल्टी-कैप स्टॉक सेलेक्शन स्ट्रेटेजी का इस्तेमाल करेगा। इस स्कीम में 1 दिसंबर से 15 दिसंबर के बीच निवेश किया जा सकता है।

ये हैं स्कीम के फंड मैनेजर्स

एक्सिस इंडिया मैन्युफैक्चरिंग फंड के फंड मैनेजर्स श्रेयांस देवलकर और नितिन अरोड़ा हैं। देवलकर अभी एक्सिस एमएफ में इक्विटीज के हेड हैं। वह 13 स्कीमों का प्रबंधन कर रहे हैं। इनमें एक्सिस ब्लूचिप फंड, एक्सिस फ्लेक्सी कैप फंड, एक्सिस मिडकैप फंड और एक्सिस स्मॉलकैप फंड शामिल हैं। अरोड़ा एक्सिस वैल्यू फंड का प्रबंधन करते हैं। एक्सिस एमएफ ने कहा है कि इंडिया ऐसे फ्यूचर की तरफ बढ़ रहा है, जिसमें सस्टेनेबल डेवलपमेंट के मकसद से न्यू एज टेक्नोलॉजी अपनाने पर जोर दिया जा रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें