Axis Mutual Fund मैन्युफैक्चरिंग फंड लॉन्च किया है। यह एक थिमैटिक फंड है। म्यूचुअल फंडों के लिए मैन्युफैक्चरिंग अपेक्षाकृत एक नई कैटेगरी है। इस थीम पर पहले से सिर्फ चार एक्टिव स्कीम मौजूद हैं। यह ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है। इसका नाम 'एक्सिस इंडिया मैन्युफैक्चरिंग फंड' है। इसे ऐसे वक्त लॉन्च किया गया है, जब इंडिया में सरकार ने मैन्युफैक्चरिंग पर फोकस बढ़ाया है। सरकार ने कुछ साल पहले 'मेक इन इंडिया' शुरू किया था। इसके फायदे अब दिखने लगे हैं। एक्सिस एएमसी के मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा कि सरकार ने कई रिफॉर्म्स भी किए हैं। इससे मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा मिला है। एक्सिस का यह फंड बॉटम-अप एप्रोच रखेगा। यह मल्टी-कैप स्टॉक सेलेक्शन स्ट्रेटेजी का इस्तेमाल करेगा। इस स्कीम में 1 दिसंबर से 15 दिसंबर के बीच निवेश किया जा सकता है।
