Get App

₹10000 की SIP से पांच साल में ₹13.06 लाख की पूंजी तैयार, इस म्यूचुअल फंड ने किया मालामाल

Best Mutual Fund: मार्केट के उतार-चढ़ाव से घबराने वाले निवेशकों के लिए SIP अच्छा विकल्प देता है जिसके जरिए अच्छी पूंजी तैयार की जा सकती है। ऐसा ही एक एसआईपी है जिसके पांच साल पूरे हो चुके हैं और इन पांच वर्षों में इसने हर महीने 10 हजार रुपये की एसआईपी पर 13.06 लाख रुपये की पूंजी तैयार कर दी

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 18, 2025 पर 8:08 PM
₹10000 की SIP से पांच साल में ₹13.06 लाख की पूंजी तैयार, इस म्यूचुअल फंड ने किया मालामाल
ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम आईटीआई स्मॉल कैप फंड (ITI Small Cap Fund) में हर महीने 10 हजार रुपये की SIP (सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान) से पांच साल में 13.06 लाख रुपये की पूंजी तैयार हो गई।

Best Mutual Fund: मुख्य रूप से स्मॉल कैप स्टॉक्स में पैसे लगाने वाले ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम आईटीआई स्मॉल कैप फंड (ITI Small Cap Fund) के पांच साल पूरे हो चुके हैं। निवेशकों के लिए यह फंड कितना बड़ा वेल्थ जेनेरेटर बना, इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि इसमें हर महीने 10 हजार रुपये की SIP (सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान) से 13.06 लाख रुपये की पूंजी तैयार कर दी है। फंड हाउस ने 17 फरवरी 2025 को इस फंड के पांच साल पूरा होने पर यह जानकारी दी। फंड हाउस के मुताबिक इसने सालाना 27.10 फीसदी की दर से निवेशकों का पैसा बढ़ाया है। निफ्टी स्मॉलकैप 250 इस दौरान 30.07 फीसदी की रफ्तार से बढ़ा था लेकिन पिछले साल आईटीआई स्मॉल कैप फंड की रफ्तार अधिक तेज थी जोकि 35.93 फीसदी की रफ्तार से बढ़ा जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 26.96% की रफ्तार से बढ़ा था।

पांच साल पहले लॉन्च हुआ था ITI Small Cap Fund

आईटीआई स्मॉल कैप फंड 17 फरवरी 2020 को लॉन्च हुआ था। इस फंड का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) फिलहाल ₹2,254 करोड़ है और इसकी एनएवी अभी ₹26.45 चल रही है। इसमें कोई लॉक-इन नहीं है लेकिन एक साल से पहले यूनिट बेचने पर 1 फीसदी का एग्जिट लोड है और एक्सपेंस रेश्यो 0.44 फीसदी है। इसका बेंचमार्क बीएसई स्मॉलकैप है। इसमें कम से कम 500 रुपये से एसआईपी शुरू कर सकते हैं और एकमुश्त कम से कम 5 हजार रुपये डाले जा सकते हैं। इस फंड को धीमंत शाह (Dhimant Shah)और रोहन कोर्डे मैनेज कर रहे हैं।

सबसे अधिक इंडस्ट्रियल स्टॉक्स में लगता है पैसा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें