Best Mutual Fund: मुख्य रूप से स्मॉल कैप स्टॉक्स में पैसे लगाने वाले ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम आईटीआई स्मॉल कैप फंड (ITI Small Cap Fund) के पांच साल पूरे हो चुके हैं। निवेशकों के लिए यह फंड कितना बड़ा वेल्थ जेनेरेटर बना, इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि इसमें हर महीने 10 हजार रुपये की SIP (सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान) से 13.06 लाख रुपये की पूंजी तैयार कर दी है। फंड हाउस ने 17 फरवरी 2025 को इस फंड के पांच साल पूरा होने पर यह जानकारी दी। फंड हाउस के मुताबिक इसने सालाना 27.10 फीसदी की दर से निवेशकों का पैसा बढ़ाया है। निफ्टी स्मॉलकैप 250 इस दौरान 30.07 फीसदी की रफ्तार से बढ़ा था लेकिन पिछले साल आईटीआई स्मॉल कैप फंड की रफ्तार अधिक तेज थी जोकि 35.93 फीसदी की रफ्तार से बढ़ा जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 26.96% की रफ्तार से बढ़ा था।
