Get App

Defence Sector Outlook: डिफेंस सेक्टर फिर बरसाएगा पैसा? एक्सपर्ट्स का क्या कहना है?

Defence Sector Outlook: एक साल में डिफेंस सेक्टर ने सबसे बेहतर परफॉर्म किया है लेकिन एक महीने के टाइमफ्रेम में इसने सबसे बुरा रिटर्न दिया है। इससे निवेशकों की चिंता बढ़ गई है कि क्या यह फिर से सरपट भागेगा या इसकी तेजी चुक चुकी है। इंस्टीट्यूशनल लेवल पर बात करें तो इस सेक्टर पर दांव लगाने वाले तीन पैसिव फंड हाल ही में आए हैं। अभी एक एनएफओ और खुला है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 30, 2024 पर 9:14 AM
Defence Sector Outlook: डिफेंस सेक्टर फिर बरसाएगा पैसा? एक्सपर्ट्स का क्या कहना है?
डिफेंस सेक्टर तेजी से ग्रो कर रहा है लेकिन इस सेक्टर से जुड़े निफ्टी इंडेक्स के साथ कई किंतु-परंतु जुड़ गए हैं। अब ऐसे में एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसमें रिस्क को समझकर ही पैसे लगाएं और एंट्री-एग्जिट प्वाइंट का ख्याल रखें।

Defence Sector Outlook: एक साल में डिफेंस सेक्टर ने सबसे बेहतर परफॉर्म किया है लेकिन एक महीने के टाइमफ्रेम में इसने सबसे बुरा रिटर्न दिया है। इससे निवेशकों की चिंता बढ़ गई है कि क्या यह फिर से सरपट भागेगा या इसकी तेजी चुक चुकी है। इंस्टीट्यूशनल लेवल पर बात करें तो इस सेक्टर पर दांव लगाने वाले तीन पैसिव फंड हाल ही में आए हैं। अगस्त 2024 में मोतीलाल ओसवाल निफ्टी इंडिया डिफेंस ईटीएफ, मोतीलाल ओस्वाल निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स फंड और आदित्य बिड़ला सन लाइफ निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स फंड लॉन्च हुआ था। वैसे एचडीएफसी डिफेंस फंड इस कैटेगरी में एकमात्र एक्टिव फंड है। अब NFO (न्यू फंड ऑफरिंग की बात करें तो ग्रो निफ्टी इंडिया डिफेंस ईटीएफ और एफओएफ सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है और 4 अक्टूबर को यह बंद होगा।

म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री की नई थीम है डिफेंस

डिफेंस म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री की नई थीम है और इसमें अभी सिर्फ चार ही फंड हैं। सभी चार फंडों का बेंचमार्क निफ्टी इंडिया बेंचमार्क इंडेक्स है। इस इंडेक्स में उन कंपनियों के स्टॉक्स हैं जिन्हें कम से कम 10 फीसदी रेवेन्यू डिफेंस सेगमेंट से मिलता हो और हर स्टॉक का अधिकतम वेटेज 20 फीसदी हो सकता है। अगस्त के आखिरी तक के आंकड़ों के मुताबिक इसमें 15 स्टॉक्स हैं जिसमें वेटेज के हिसाब से टॉप 5 स्टॉक्स भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (20.22 फीसदी वेटेज), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (18.23 फीसदी), सोलर इंडस्ट्रीज (15.79 फीसदी), कोचीन शिपयार्ड (8.07 फीसदी) और मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (7.73 फीसदी) हैं।

निवेशक को लेकर क्या है पॉजिटिव?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें